Site icon Hindi Dynamite News

IND vs UAE: भारत ने UAE को 6 विकेट से हराया, टी20 क्रिकेट मैच में ऐतिहसिक जीत

टी20 एशिया कप में भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराकर धमाकेदार आगाज किया। भारतीय गेंदबाजों ने 57 रन पर UAE को समेटा और बल्लेबाजों ने सिर्फ 27 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर लिया। यह टी20 इतिहास का सबसे तेज़ खत्म होने वाले मुकाबलों में से एक बना और भारत दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाला पूर्णकालिक देश बना।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
IND vs UAE: भारत ने UAE को 6 विकेट से हराया, टी20 क्रिकेट मैच में ऐतिहसिक जीत

New Delhi: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप में अपना अभियान धमाकेदार अंदाज में शुरू किया। भारत ने यूएई को महज 9 विकेट से हराते हुए न केवल टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की, बल्कि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक गेंदें शेष रहते जीत दर्ज करने वाली दूसरी पूर्णकालिक टीम भी बन गई।

गेंदबाजों का कहर, UAE की बिखरी बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने शुरू से ही यूएई पर दबाव बना दिया। यूएई की टीम सिर्फ 57 रन पर सिमट गई और पूरी पारी सिर्फ 13.1 ओवर (79 गेंद) ही खेल पाई। भारतीय गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ और रणनीति के साथ यूएई के बल्लेबाजों को बांधकर रखा।

कुलदीप यादव ने मैच में 4 विकेट चटकाए और उनका नौवां ओवर निर्णायक साबित हुआ, जिसमें उन्होंने तीन विकेट झटकते हुए यूएई की कमर तोड़ दी। शिवम दुबे ने भी शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट लिए। इसके अलावा बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल को भी 1-1 सफलता मिली।

महज 106 गेंदों में खत्म हुआ मुकाबला

यह मुकाबला टी20 इतिहास का चौथा सबसे कम गेंदों में समाप्त होने वाला मैच बना। यूएई की पारी 79 गेंदों में सिमटी और भारत ने महज 27 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर लिया, यानी कुल 106 गेंदों में मैच खत्म। इससे पहले 2014 में श्रीलंका-नीदरलैंड (93 गेंद), 2024 में इंग्लैंड-ओमान (99 गेंद) और 2021 में श्रीलंका-नीदरलैंड (103 गेंद) के मुकाबले इससे भी पहले खत्म हो चुके हैं।

नेपाल की सियासत में नया मोड़, सुशीला कार्की संभालेंगी नेपाल की कमान! Gen-Z से मिला बड़ा समर्थन

बल्लेबाजों ने किया तेज़ काम तमाम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने की। अभिषेक ने पारी की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर इरादे साफ कर दिए। वो भारत के चौथे ऐसे बल्लेबाज बने जिन्होंने टी20 में पहली गेंद पर छक्का मारा। 16 गेंदों में 30 रन की आक्रामक पारी खेलने के बाद वह आउट हुए, लेकिन तब तक जीत तय हो चुकी थी। शुभमन गिल (20) और सूर्यकुमार यादव (7) नाबाद रहे और भारत ने 4.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

कॉर्बेट पार्क में फिर शुरू हो सकती है फुल डे सफारी, प्रशासन ने भेजा प्रस्ताव

रिकॉर्ड जीत, इंग्लैंड के बाद भारत

भारत ने यूएई को 93 गेंद शेष रहते हराकर नया इतिहास रच दिया। पूर्णकालिक सदस्य देशों में सिर्फ इंग्लैंड (101 गेंद शेष, बनाम ओमान) ही भारत से आगे है। इससे पहले भारत ने स्कॉटलैंड को 2021 में 81 गेंद शेष रहते हराया था। इस तरह भारत ने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया।

Exit mobile version