गाजियाबाद अमरपाल हत्याकांड: शव की हालत देख लोग बोले- भगवान ऐसी सजा किसी को ना दे

गाजियाबाद के लोनी इलाके में 22 वर्षीय युवक अमरपाल की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। घर से फोन कर बुलाने के बाद खाली प्लॉट में शव मिला, मोबाइल गायब है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 30 December 2025, 5:57 PM IST

Ghaziabad: यूपी के गाजियाबाद से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां सोमवार रात एक युवक को घर से फोन कर बाहर बुलाया गया और कुछ ही घंटों बाद उसकी लाश खाली प्लॉट में पड़ी मिली। गले में बंधा बिजली का तार, गायब मोबाइल और सुनसान जगह पर पड़ा शव… इस हत्या ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।

घर से बुलाकर की गई हत्या

घटना लोनी के अंकुर विहार थाना क्षेत्र की चमन विहार कॉलोनी की है। यहां रहने वाले 22 वर्षीय अमरपाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अमरपाल दिल्ली के कश्मीरी गेट से ट्रक के पार्ट्स लाकर दुकानों पर सप्लाई करने का काम करता था। परिजनों के अनुसार सोमवार रात करीब नौ बजे अमरपाल के मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसके बाद वह घर से बाहर चला गया।

बरेली कैफे हिंसा कांड में बड़ा एक्शन: 5 आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे, 20 अभी भी बाहर

वापस नहीं लौटा तो बढ़ी चिंता

रात करीब दस बजे तक जब अमरपाल घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन फोन बंद मिला। चिंता बढ़ने पर परिजनों और आसपास के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। कुछ ही देर बाद घर से करीब 100 मीटर दूर एक खाली प्लॉट में अमरपाल बेसुध हालत में पड़ा मिला।

गले में बंधा था बिजली का तार

परिजनों ने देखा कि अमरपाल के गले में बिजली का तार बंधा हुआ था। आनन-फानन में तार खोलकर लोगों की मदद से उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

यूपी STF के आगे बड़े-बड़े अपराधियों की टूटी कमर, गांजा तस्करों का नेटवर्क ध्वस्त, हापुड़ में 60 लाख का माल पकड़ा

पुलिस जांच में जुटी, मोबाइल गायब

सूचना मिलते ही अंकुर विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि मृतक के गले पर तार के स्पष्ट निशान मिले हैं, जबकि शरीर पर अन्य कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। मृतक का मोबाइल फोन मौके से बरामद नहीं हुआ है, जो जांच का अहम बिंदु माना जा रहा है।

अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज

मृतक के भाई ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की शिकायत दी है। पुलिस कॉल डिटेल, आसपास के सीसीटीवी फुटेज और मृतक के संपर्कों की जांच कर रही है। हत्या के पीछे रंजिश, लूट या किसी साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा।

Location : 
  • Ghaziabad

Published : 
  • 30 December 2025, 5:57 PM IST