

भारत और चीन के रिश्तों में नरमी के संकेत मिलने लगे हैं। NSA अजीत डोभाल और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच अच्छी मुलाकात हुई। इस मुलाकात के दौरान वांग यी ने डोभाल की भूमिका की तारीफ की और दोनों देशों के बीच रिश्तों के नए युग की संभावना जताई।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की।
New Delhi: अमेरिका से तनाव बढ़ने के बीच भारत और चीन के रिश्तों में दोस्ती दिखाई देने लगी है। भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी की मंगलवार को अहम मुलाकात हुई। जिसमें दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध देखने को मिले। वांग यी ने कहा कि सीमाओं पर अब स्थिरता बनी है और यह बेहतर संबंधों की शुरुआत का सही वक्त है।
सीमा पर शांति से खुश है चीन
वांग यी ने बताया कि पिछले साल के अंत में भारत-चीन के विशेष प्रतिनिधियों के बीच 23वें दौर की बातचीत सफल रही, जिसमें मतभेद दूर करने और शांति बनाए रखने पर सहमति बनी। उन्होंने कहा, "हमने खास लक्ष्य तय किए थे और अब सीमाओं पर स्थिरता देखकर खुशी हो रही है। यह दोनों देशों के लिए विकास का महत्वपूर्ण कदम है।"
अजीत डोभाल की तारीफ में लगाए चार चांद
चीनी विदेश मंत्री ने अजीत डोभाल की कूटनीतिक भूमिका की भी प्रशंसा की है। उन्होंने कहा, "मैं आपके प्रयासों की सराहना करता हूं। आपने दोनों देशों के संवाद और संतुलन को मजबूत किया है। अब हमारे पास द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का मौका है।"
अमेरिका से तनाव चीन के लिए फायदेमंद
यह मुलाकात ऐसे वक्त हुई है, जब अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ा हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत की रूस से तेल खरीद पर नाराज हैं और 50 प्रतिशत तक टैरिफ लगा चुके हैं। ऐसे में भारत के लिए चीन के साथ संबंध सुधारना रणनीतिक रूप से अहम हो सकता है। चीन ने साफ कर दिया है कि वह भारत के साथ बेहतर आर्थिक और कूटनीतिक रिश्तों के लिए तैयार है।
No related posts found.