Fire News: मुंबई के चर्चगेट स्टेशन में लगी आग, जानिए क्या था हादसे का कारण

पश्चिम रेलवे के मुख्य रेलवे स्टेशन चर्चगेट पर बुधवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में क्यों मची अफरा-तफरी।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 5 June 2025, 7:54 PM IST
google-preferred

मुंबई: पश्चिम रेलवे के मुख्य रेलवे स्टेशन चर्चगेट पर बुधवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब स्टेशन परिसर में स्थित एक केक की दुकान में अचानक आग लग गई। यह घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई, जब स्टेशन पर काफी भीड़ थी। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी और पुलिस की सतर्कता के चलते आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, चर्चगेट स्टेशन स्थित एक केक की दुकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। चूंकि दुकान में लकड़ी का काफी फर्नीचर था, इसलिए आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप धारण कर लिया। तेजी से उठते धुएं के कारण धुआं स्टेशन परिसर के सबवे तक भी फैल गया, जिसके कारण सबवे को अस्थायी तौर पर बंद करना पड़ा।

तुरंत कार्रवाई में जुटे फायर ब्रिगेड व पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। जिस दुकान में आग लगी है, उसके आसपास कई अन्य दुकानें और ऑफिस भी हैं। स्थिति को गंभीरता से लेते हुए सभी दुकानों को तुरंत खाली करा लिया गया और यात्रियों को स्टेशन के अन्य सुरक्षित क्षेत्रों में भेज दिया गया।

करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट पाया गया है। सुरक्षा कारणों से पूरे स्टेशन परिसर की बिजली आपूर्ति कुछ देर के लिए बंद कर दी गई थी।

यात्रियों को हुई परेशानी

चर्चगेट स्टेशन से रोजाना हजारों यात्री लोकल ट्रेनों से सफर करते हैं, खासकर शाम को जब कर्मचारी दफ्तरों से घर लौटते हैं। हादसे के वक्त स्टेशन पर काफी भीड़ थी और कई ट्रेनें वेस्टर्न लाइन, खासकर विरार, दहानू जैसे इलाकों के लिए निकल रही थीं। आग लगने की वजह से लोकल ट्रेनों की आवाजाही कुछ देर के लिए प्रभावित हुई और यात्रियों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ा।

प्रशासन ने दी जानकारी

रेलवे और दमकल विभाग के अधिकारियों ने बाद में कहा कि स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है और इस तरह के हादसों से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। मुंबई फायर ब्रिगेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

Location : 

Published :