Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली वासी सावधान! घर से निकलने से पहले जानें आज के मौसम की ताजा अपडेट

दिल्ली-एनसीआर में 19 सितंबर को हल्की बारिश के आसार हैं, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ने से 21-22 सितंबर तक मानसून विदा हो सकता है। 20 सितंबर के बाद अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक पहुंचने और उमस बढ़ने की संभावना है। राहत के कुछ दिन बाद फिर गर्मी लौटेगी।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
दिल्ली वासी सावधान! घर से निकलने से पहले जानें आज के मौसम की ताजा अपडेट

New Delhi: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम सुहावना बना रहा। लगभग 37 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं, वहीं बादलों की आवाजाही और हल्की बूंदाबांदी ने लोगों को उमस और चिलचिलाती धूप से राहत दी। 17 और 18 सितंबर को भी दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बूंदाबांदी दर्ज की गई थी।

आज हो सकती है हल्की बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, 19 सितंबर को भी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ जो बीते दिनों सक्रिय था, अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ता नजर आ रहा है।

कब विदा होगा मानसून?

स्काईमेट वेदर प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. महेश पलावत ने बताया कि वर्तमान मौसम गतिविधियों को देखते हुए कहा जा सकता है कि दिल्ली-एनसीआर से मानसून 21 या 22 सितंबर तक विदा हो सकता है। आमतौर पर मानसून 25 सितंबर तक विदा होता है, लेकिन इस बार इसके पहले ही विदा होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, सटीक जानकारी के लिए मौसम की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है।

Maharajganj Newsनगर पंचायत चौक की बोर्ड बैठक में विकास कार्यों को लेकर बनी ठोस रणनीति

मानसून के बाद फिर चढ़ेगा पारा

भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 20 सितंबर के बाद राजधानी का तापमान फिर से बढ़ना शुरू हो जाएगा। अनुमान है कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। इसी तरह, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी।

लोगों को फिर झेलनी होगी उमस

बारिश और ठंडी हवाओं से मिली राहत ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है। मौसम विभाग का कहना है कि 20 सितंबर के बाद तापमान बढ़ते ही उमस का प्रकोप लौट आएगा। ऐसे में लोगों को एक बार फिर असहज मौसम का सामना करना पड़ सकता है।

Weather Update: UP में कब मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, देखें अगले 5 दिन का हाल

दिल्ली-एनसीआर का मौजूदा हाल

फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में मानसून की विदाई नजदीक है। 19 सितंबर को हल्की बारिश के आसार हैं, लेकिन 20 सितंबर के बाद तापमान में बढ़ोतरी और उमस की वापसी तय मानी जा रही है। ऐसे में राहत के ये कुछ दिन ही दिल्लीवासियों के लिए सुकून भरे साबित हो सकते हैं।

Exit mobile version