

देश की राजधानी दिल्ली की तेज तर्रार दिल्ली पुलिस की रिश्वतखोरी की खबरें आये दिन खाकी पर रोज नया दाग लगा रही हैं। पुलिस की साख पर लगते आरोप जनता के बीच अविश्वास को बढ़ा रहे है। ताजा मामले में दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर को उसके गुर्गे के साथ 30 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया हैं।
रोहतक एसीबी की गिरफ्त में आरोपी इंस्पेक्टर
New Delhi: दिल्ली पुलिस की रिश्वतखोरी की खबरें आये दिन खाकी पर रोज नया दाग लगा रही हैं। पुलिस की साख पर लगते आरोप जनता के बीच अविश्वास को बढ़ा रहे है। ताजा मामले में दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर को उसके गुर्गे के साथ 30 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया हैं।
सोनीपत में एसीबी रोहतक की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर के गुर्गे को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत एक करोड़ की डील का हिस्सा थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर और सोनीपत निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
एसीबी की टीम ने पकड़ा रंगे हाथ
रोहतक एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने सोनीपत में दबिश देकर 30 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ा। यह आरोपी दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर सुनील जैन के कहने पर रिश्वत ले रहा था। आरोपी की पहचान संदीप के रूप में हुई है, जो सोनीपत के ज्ञान गंगा स्कूल में क्लर्क के पद पर कार्यरत है। आरोपी इंस्पेक्टर सुनील जैन सोनीपत के ज्ञान गंगा स्कूल जाहरी के मालिक सुधीर जैन का भाई है और इसी स्कूल कैम्पस से रंगे हाथों क्लर्क संदीप को पकडा गया है।
एक करोड़ में हुई थी डील
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के एक थाने में लड़ाई-झगड़े के केस में इंस्पेक्टर सुनील ने शिकायतकर्ता विपिन से केस से बाहर निकालने और दूसरे केस में धारा कम करने के एवज में एक करोड़ रुपये की मांग की थी। बाद में सौदा घटकर 70 लाख पर तय हुआ, जिसमें से 30 लाख रुपये की रिश्वत के साथ आज सोनीपत से पकडा गया।
शिकायतकर्ता ने किया खुलासा
शिकायतकर्ता विपिन ने अपने रिश्तेदार प्रवीन लाकडा के केस के मामले में एसीबी को शिकायत दी थी। दिल्ली में दर्ज केस को लेकर मानसिक दबाव में था। उसी का फायदा उठाकर इंस्पेक्टर सुनील और संदीप ने उससे भारी भरकम रकम वसूलने का प्लान बनाया। एसीबी को जैसे ही इसकी सूचना मिली, उन्होंने जाल बिछाया और आरोपी को पकड़ लिया।
इंस्पेक्टर गिरफ़्तार
ACB ने संदीप को रिश्वत की रकम लेते हुए मौके पर ही धर दबोचा। पूछताछ के दौरान इंस्पेक्टर सुनील की संलिप्तता उजागर हुई, जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
कोर्ट में पेश
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस रिमांड की मांग कर सकती है। एसीबी की टीम अब इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है कि और कौन-कौन इसमें शामिल था और कितने मामलों में इस तरह की रिश्वत ली गई है।