Site icon Hindi Dynamite News

Delhi NCR Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, आधी रात को घर से बाहर निकले लोग

दिल्ली एनसीआर में रविवार देर रात भूंकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर में काफी लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। इसके अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ताजिकिस्तान भूकंप के झटकों से हिल उठे।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Delhi NCR Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके, आधी रात को घर से बाहर निकले लोग

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर की धरती रविवार देर रात भूकंप के झटकों से हिल गई। लोग अपने घरों से भागकर बाहर आ गए।

बताया जा रहा है कि भूकंप रात करीब 12.55 पर आया। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान रहा।

जानकारी के अनुसार इसका केंद्र अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर के पास बताया जा रहा है। वहां पर भूकंप की तीव्रता 6.2 रिक्टर स्केल रही। इसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर समेत पाकिस्तान से लगने वाले उत्तरी भारत के इलाके भी कांप उठे। फिलहाल जान माल के नुकसान का पता नहीं चल सका है।

पाकिस्तान रहा भूकंप का केंद्र

रिपोर्ट के मुताबिक, यह भूकंप सोमवार तड़के करीब 1 बजे आया। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-पाकिस्तान बॉर्डर था। इसकी गहराई करीब 29 किमी आंकी गई। इसके असर की वजह से ताजिकिस्तान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत हिलकर रह गए।

Chamba Earthquake: हिमाचल प्रदेश में फिर कांपी धरती, चंबा में महसूस हुए भूकंप के झटके

जानकारी के मुताबिक भारत क जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप हालांकि 5-7 सेकंड तक ही रहा लेकिन इससे लोगों में डर फैल गया और वे अपने घरों से बाहर निकल आए।

पाक‍िस्‍तान ने बताया

पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (PMD) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सोमवार तड़के देश के उत्तरी इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। पेशावर, मंशेरा, एबटाबाद, रावलपिंडी, इस्लामाबाद और स्‍वात में असर देखा गया।
JK Earthquake: कश्मीर में महसूस हुए भूकंप के झटके, लोग निकले घरों से बाहर, जानें तीव्रता?
भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान की सीमा के पास हिंदू कुश क्षेत्र में दर्ज किया गया। शुरुआती आकलन के अनुसार झटके रिक्टर पैमाने पर 6.0 तीव्रता के थे और गहराई लगभग 15 किलोमीटर रही।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत के कुछ हिस्सों, जिसमें दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र भी शामिल है में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

EMSC ने शुरुआत में कहा कि ये क्राउडसोर्स्ड डिटेक्शन है और फिलहाल इसे सिस्मोलॉजिकल रूप से वेरिफाई किया जाना बाकी है। बाद में पता चला कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में कहीं था।

लगातार आ रहे हैं भूकंप 

हाल के हफ्तों में कई बड़े भूकंपों की सूचना मिली है. पिछले महीने, रूस के कुरिल द्वीप समूह के पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 6.0 तीव्रता का भूकंप आया था. यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के अनुसार, इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. 30 जुलाई को रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर 8.8 तीव्रता का एक बेहद शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसके कारण अधिकारियों को देश के कुछ हिस्सों में सुनामी की चेतावनी जारी करनी पड़ी थी।

हाल के हफ्तों में कई बड़े भूकंपों की सूचना मिली है। पिछले महीने, रूस के कुरिल द्वीप समूह के पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 6.0 तीव्रता का भूकंप आया था. यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के अनुसार, इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी।

30 जुलाई को रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर 8.8 तीव्रता का एक बेहद शक्तिशाली भूकंप आया था, जिसके कारण अधिकारियों को देश के कुछ हिस्सों में सुनामी की चेतावनी जारी करनी पड़ी थी.

 

Exit mobile version