Site icon Hindi Dynamite News

गोलियों की आवाज से हुई दिल्ली की सुबह, पुलिस और गोगी गैंग के बीच अंधाधुंध फायरिंग

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में शनिवार तड़के पुलिस और कुख्यात गोगी गैंग के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। पुलिस कार्रवाई में तीन बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिए गए, जबकि दो अपराधी मौके से फरार हो गए। गोलीबारी की यह घटना बुध विहार थाना क्षेत्र में हुई, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
गोलियों की आवाज से हुई दिल्ली की सुबह, पुलिस और गोगी गैंग के बीच अंधाधुंध फायरिंग

New Delhi: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठी। शनिवार तड़के रोहिणी के बुध विहार थाना क्षेत्र में पुलिस और राजधानी के कुख्यात गोगी गैंग के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में तीन बदमाशों को पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अपराधी अंधेरे और गलियों का फायदा उठाकर फरार हो गए।

कब हुई मुठभेड़?

मुठभेड़ की शुरुआत सुबह करीब 4 बजे हुई, जब पुलिस को खुफिया सूत्रों से सूचना मिली कि गोगी गैंग के कुछ सक्रिय सदस्य बुध विहार इलाके में छिपे हुए हैं और किसी बड़ी वारदात की फिराक में हैं। इस इनपुट पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसएचओ करुणा सागर के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई और संदिग्ध जगहों पर घेराबंदी शुरू की गई।

गोलियों की आवाज से हुई दिल्ली की सुबह, पुलिस और गोगी गैंग के बीच अंधाधुंध फायरिंग

10 मिनट तक दोनों तरफ से फायरिंग हुई

जैसे ही पुलिस टीम ने बदमाशों को ललकारा, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाई। करीब 10 मिनट तक दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलियां चलती रही, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने घरों में दुबक गए।

तीन बदमाश मौके से पकड़े

पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए और एक अन्य बदमाश को बिना गोली लगे पकड़ लिया गया। तीनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है।

पुलिस का बयान

एसएचओ करुणा सागर ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गोगी गैंग के पांच सदस्य इलाके में छिपे हैं। टीम ने घेराबंदी की, जिसके बाद बदमाशों ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में तीन को दबोच लिया गया है। बाकी दो की तलाश जारी है।

“मर जाऊंगी, लेकिन वीडियो डिलीट नहीं करूंगी”…मुन्ना नाई की बेटी ने बाराबंकी पुलिस की नाक में किया दम

बदमाश गोगी गैंग से अपराधियों का लिंक

सूत्रों की मानें तो पकड़े गए बदमाश गोगी गैंग से जुड़े हुए पुराने अपराधी हैं। जिनके खिलाफ पहले से हत्या, लूट, रंगदारी और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मौके से दो देशी तमंचे, एक पिस्तौल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं।

दिल्ली में सक्रिय गोगी गैंग के गुर्गे

फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और स्थानीय मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया है। पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और गोगी गैंग की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। आपको बता दें कि गोगी गैंग दिल्ली-एनसीआर का एक कुख्यात आपराधिक गिरोह है, जो वर्षों से राजधानी में हत्या, लूट, फिरौती और गैंगवार की घटनाओं को अंजाम देता रहा है। हालांकि, मुख्य सरगना जितेंद्र गोगी की जेल में हत्या के बाद भी उसके गुर्गे राजधानी में सक्रिय बने हुए हैं।

Exit mobile version