Site icon Hindi Dynamite News

मानसून ने खोली व्यवस्थों की पोल, दिल्ली फिर लबालब, बाढ़ का बढ़ा खतरा, जानिये पूरा अपडेट

सावधान! अगर आप दिल्ली में रह रहें हैं, तो सतर्क हो जाएं। कुछ इलाकों में जलभराव से लोग परेशान हो गए हैं। तो वहीं बारिश की संभावना लगातार जारी है।
Post Published By: Subhash Raturi
Published:
मानसून ने खोली व्यवस्थों की पोल, दिल्ली फिर लबालब, बाढ़ का बढ़ा खतरा, जानिये पूरा अपडेट

Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश ने शहर की रफ्तार धीमी कर दी है। इस बारिश से गर्मी से तो राहत मिली है, मगर जलभराव और ट्रैफिक जाम से शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, सुबह ऑफिस जाने वाले लोग सड़कों पर जूझते नजर आ रहे हैं। बारिश ने एक तरफ राहत दी तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को परेशानी में भी डाल दी है। ऐसे में मौसम विभाग ने दिल्ली में अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ तेज हवा भी चलने की संभावना है।

Global School Plantation: पौधारोपण आने वाली पीढ़ियों को देगा सुरक्षित भविष्य, छात्रों को ऐसे बताया महत्व

फ्लैश फ्लड यानी अचानक जलभराव की संभावना

जानकारी के मुताबिक,  IMD ने स्पष्ट किया है कि दिल्ली में अभी व्यापक बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है, लेकिन फ्लैश फ्लड यानी अचानक जलभराव की संभावना है। खासकर निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें अंडरपास में पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है। अंडरपास में पानी भरने से लोगों को दिकक्त का सामना करना पड़ रहा है।

मैनपुरी में वकीलों की जान को खतरा, कोर्ट के अंदर पूर्व जिला अध्यक्ष पर हमला, अब पुलिस क्या करेगी

कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश

राजस्थान में मानसून की सक्रियता के चलते पिछले 24 घंटों में कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई। इसके साथ ही आईएमडी ने पूर्वी राजस्थान में 10 जुलाई से और पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को मंडी, कुल्लू, चंबा, कांगड़ा, शिमला और सिरमौर सहित हिमाचल प्रदेश के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। इसने विभिन्न जलग्रहण क्षेत्रों में निम्न से मध्यम स्तर के बाढ़ के खतरों और मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है। इसके अलावा अगले 24 घंटों में संभावित बारिश के कारण निचले इलाकों में मिट्टी और सतह का प्रवाह पूरी तरह से संतृप्त हो सकता है

Chandauli News: मुगलसराय में किन्नर पर जानलेवा हमला, डायमंड ज्वैलरी लूटी; गुस्साए किन्नरों ने थाने पर बोला हल्ला

Exit mobile version