दिल्ली-एनसीआर और यूपी में बदला मौसम का मिजाज, उमस से बढ़ी परेशानी; 22 से 26 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। हीट इंडेक्स 45 डिग्री तक पहुंच गया है। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में 22 से 26 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 21 August 2025, 7:22 AM IST
google-preferred

दिल्ली में इन दिनों मौसम लगातार करवट ले रहा है। बुधवार को राजधानी में बादलों की लुकाछिपी के बीच तेज धूप निकलने और हल्की बूंदाबांदी ने उमस को और बढ़ा दिया। आलम यह रहा कि दिल्ली का हीट इंडेक्स 45 डिग्री दर्ज किया गया। इसका मतलब है कि राजधानीवासियों को इतनी ही गर्मी का एहसास हुआ।

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक था। वहीं न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 92% से 61% के बीच बना रहा, जिससे उमस की समस्या बढ़ गई।

बारिश की बात करें तो बुधवार को केवल सफदरजंग इलाके में हल्की वर्षा दर्ज की गई। वहीं अन्य हिस्सों में धूप और उमस के बीच लोगों को राहत नहीं मिली।

दिल्ली का मौसम पूर्वानुमान

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में सामान्यत: बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा भी हो सकती है।

न्यूनतम तापमान: 24 डिग्री सेल्सियस

अधिकतम तापमान: 35 डिग्री सेल्सियस

हालांकि, उमस से राहत फिलहाल मिलने की संभावना कम है।

दिल्ली की हवा हुई साफ

तेज हवाओं और हल्की वर्षा के कारण दिल्ली की हवा कुछ हद तक साफ हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 79 दर्ज किया गया, जिसे 'संतोषजनक' श्रेणी में रखा जाता है। आने वाले दिनों में भी एयर क्वालिटी इसी स्तर के आसपास बनी रहने की संभावना है।

यूपी में भारी बारिश का अलर्ट

दिल्ली की तरह ही उत्तर प्रदेश में भी मौसम ने करवट ले ली है। बुधवार को राजधानी लखनऊ में दोपहर के समय तेज बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली।

IMD ने 22 से 26 अगस्त तक यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

22 अगस्त से शुरू होगी झमाझम बारिश

23, 24 और 25 अगस्त को पूरे प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी

26 अगस्त के बाद बारिश में कमी आने की संभावना

विशेषज्ञों का कहना है कि यह बारिश प्रदेश के किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, क्योंकि खरीफ फसलों को इस समय पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है।

लोगों को मिलेगी राहत

जहां दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं, वहीं यूपी में मानसून के सक्रिय होने से अगले कुछ दिनों में झमाझम बारिश से बड़ी राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 21 August 2025, 7:22 AM IST