

बीते कुछ दिनों में हरियाणा, दिल्ली, केरल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों से कोविड पॉजिटिव मामलों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले
नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं। बीते कुछ दिनों में हरियाणा, दिल्ली, केरल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों से कोविड पॉजिटिव मामलों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 7 जून तक मध्य प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 50 तक पहुंच चुकी है, वहीं छत्तीसगढ़ में भी नए मरीज सामने आने लगे हैं।
मध्य प्रदेश में हालात चिंताजनक
मध्य प्रदेश के ग्वालियर, भोपाल और इंदौर जिले एक बार फिर कोविड के हॉटस्पॉट के रूप में उभर रहे हैं। खासकर इंदौर में पिछले कुछ दिनों में 12 नए कोरोना मरीज मिले हैं। अब तक इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या 50 के करीब पहुंच चुकी है। इनमें से अधिकांश मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री बाहर के राज्यों से जुड़ी हुई पाई गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इंदौर में फिलहाल किसी भी संक्रमित व्यक्ति में गंभीर लक्षण नहीं पाए गए हैं। 21 संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और विभाग की टीम उनकी निगरानी कर रही है।
ग्वालियर में जयारोग्य अस्पताल बना कोरोना का नया केंद्र
ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर बनती जा रही है। हाल ही में शिवपुरी से इलाज के लिए लाए गए एक डेंगू मरीज की 1 मई को मौत हो गई थी। उस मरीज के संपर्क में आने वाले तीन डॉक्टर अब कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही दिल्ली से लौटी एक युवती भी संक्रमित पाई गई है। अब ग्वालियर में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने अस्पताल के भीतर संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है और सभी मेडिकल स्टाफ की जांच शुरू कर दी गई है।
छत्तीसगढ़ के बालोद में भी कोरोना की दस्तक
छत्तीसगढ़ में रायपुर और दुर्ग के बाद अब बालोद जिले में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। बालोद ब्लॉक के एक मरीज, जो डायलिसिस के लिए रायपुर गया था, की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सभी संभावित संपर्कों की जांच और ट्रैकिंग की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग की अपील
बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने, हाथों की स्वच्छता बनाए रखने और जरूरत पड़ने पर कोविड जांच कराने की सलाह दी गई है। हालांकि सरकार ने अभी किसी भी प्रकार की पाबंदियों की घोषणा नहीं की है, लेकिन संक्रमण की गति को देखते हुए सभी जिलों को आवश्यक तैयारियों के निर्देश दे दिए गए हैं।
No related posts found.