

भारत के कई राज्यों में संक्रमण के मामलों के साथ-साथ मौतों में भी वृद्धि देखी जा रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों और अधिकारियों के मुताबिक, देश में चार नए वैरिएंट्स है पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
कोविड-19 (सोर्स-इंटरनेट)
नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोविड-19 ने दस्तक दी है। चीन, सिंगापुर और हांगकांग जैसे देशों में संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद अब भारत में भी कोरोना वायरस के नए वैरिएंट्स ने चिंता बढ़ा दी है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भारत के कई राज्यों में संक्रमण के मामलों के साथ-साथ मौतों में भी वृद्धि देखी जा रही है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों और अधिकारियों के मुताबिक, देश में चार नए वैरिएंट्स—JN.1, NB.1.8.1, LF.7 और XF.G—को लेकर सतर्कता बरतना आवश्यक है। ये सभी ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट्स हैं, जो तेजी से फैलते हैं, हालांकि अब तक इनके लक्षण मामूली ही पाए गए हैं।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले
महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले सबसे अधिक रिपोर्ट किए जा रहे हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुवार को 76 नए मामले सामने आए। 1 जनवरी 2025 से अब तक कुल 597 केस दर्ज किए जा चुके हैं। वर्तमान में 425 मरीज सक्रिय हैं जबकि 165 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक 7 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 6 को पहले से अन्य गंभीर बीमारियां थीं।
मुंबई में 27, पुणे में 21, ठाणे नगर निगम में 12, कल्याण में 8, नवी मुंबई में 4, कोल्हापुर और अहिल्यानगर में 1-1, तथा रायगढ़ जिले में 2 मामले सामने आए हैं। अकेले मुंबई में इस वर्ष अब तक 379 मरीज संक्रमित पाए गए हैं।
राजस्थान में भी बढ़ा संक्रमण
राजस्थान के जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में गुरुवार को 15 नए केस मिले। जयपुर में सबसे अधिक 9, जोधपुर में 2 और उदयपुर में 4 मामले सामने आए। पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) को भेजे गए सैंपलों में नए वेरिएंट XF.G और LF.7.9 की पुष्टि हुई है।
इन नए वेरिएंट्स को मुख्य रूप से पश्चिमी और दक्षिणी भारत में रिपोर्ट किया जा रहा है। इसके अलावा JN.1 और NB.1.8.1 जैसे स्ट्रेन भी सामने आए हैं, जिनकी मॉनिटरिंग की जा रही है।
कर्नाटक और चंडीगढ़ में मौत के मामले
कर्नाटक में 70 वर्षीय एक मरीज की मौत कोविड संक्रमण से जुड़ी जटिलताओं के चलते हुई। मरीज को डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट डिजीज थी।
वहीं, चंडीगढ़ के सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMCH), सेक्टर 32 में 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत कोविड संक्रमण के कारण हुई।
देश में सक्रिय मामले और सतर्कता
भारत में इस समय कुल 1,252 सक्रिय कोविड केस हैं, और अब तक कम से कम 13 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं।
इन लक्षणों को करें नजरअंदाज नहीं
मौजूदा लहर में संक्रमित मरीजों में गले में खराश या भारीपन, हल्का बुखार, दस्त, पेट दर्द, थकान, और आवाज में बदलाव जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं।
केंद्र की सख्ती, राज्यों को निर्देश
स्वास्थ्य मंत्रालय और ICMR ने सभी राज्यों को निर्देश दिया है कि जांच दर बढ़ाई जाए, हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन, बेड और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने की सालह दी गई है। हाई-रिस्क समूहों जैसे बुजुर्ग और पहले से बीमार व्यक्तियों को बूस्टर डोज़ लगाने की भी सिफारिश की गई है।
No related posts found.