

कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। दिल्ली समेत कई राज्यों में कोविड-19 के मामलों में अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। किस राज्य में कितने मामले सामने आए हैं, जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
दिल्ली समेत कई राज्यों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी (सोर्स-इंटरनेट)
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर सिर उठाने लगा है। 2020 से 2022 तक पूरी दुनिया में कहर बरपाने वाले इस जानलेवा वायरस ने एक बार फिर दस्तक दी है। इस बार इसका नया वैरिएंट JN.1 चिंता का विषय बन रहा है। दिल्ली, केरल और कर्नाटक जैसे राज्यों में धीरे-धीरे संक्रमित मामलों की संख्या बढ़ रही है, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।
दिल्ली में बढ़े मामले
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में अचानक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने राजधानी में कोविड की स्थिति की समीक्षा करते हुए बताया कि अब तक 23 सक्रिय मामले सामने आए हैं, जिनकी पुष्टि निजी लैब से हुई है। हालांकि सभी मामलों की स्थिति सामान्य बताई गई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को एडवाइजरी जारी कर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
गाजियाबाद में चार नए मामले
गाजियाबाद में सामने आए चार मामलों में से पहला मामला बृजविहार निवासी 18 वर्षीय युवती का है, जिसे 18 मई से खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत थी। उसे जांच के लिए यशोदा अस्पताल कौशांबी लाया गया, जहां कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। फिलहाल यह मरीज अस्पताल में भर्ती है और डॉक्टरों की निगरानी में है।
दिल्ली समेत कई राज्यों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी (सोर्स-इंटरनेट)
गाजियाबाद में सामने आया दूसरा मामला वसुंधरा का है। वसुंधरा निवासी बुजुर्ग दंपती 13 मई को बेंगलुरु से यहां लौटे थे। दोनों को 16 मई से अचानक खांसी और बुखार की शिकायत हुई। डॉक्टर की सलाह पर दोनों की कोविड जांच कराई गई, जिसमें पति (71 वर्ष) और पत्नी (64 वर्ष) दोनों संक्रमित पाए गए। दोनों फिलहाल घर पर आइसोलेशन में हैं और हालत सामान्य बताई जा रही है।
तीसरा मामला वैशाली निवासी 37 वर्षीय महिला का है, जिसे पिछले 4-5 दिनों से खांसी और जुकाम की शिकायत थी। मेडिकल जांच के बाद वह भी कोविड पॉजिटिव पाई गई। महिला फिलहाल होम आइसोलेशन में है और उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है।
कर्नाटक में 9 महीने की बच्ची संक्रमित
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक चिंताजनक खबर आई है, जहां 9 महीने की बच्ची कोरोना संक्रमित पाई गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बच्ची बेंगलुरु ग्रामीण जिले के होसकोटे की रहने वाली है। 22 मई को रैपिड एंटीजन टेस्ट के जरिए उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई थी। बच्ची को पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अब उसे वाणी विलास अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, उसकी हालत फिलहाल स्थिर है।
कर्नाटक में फिलहाल कुल 35 सक्रिय COVID-19 मामले हैं, जिनमें से 32 अकेले बेंगलुरु से हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पिछले 20 दिनों में मामलों में धीमी लेकिन लगातार वृद्धि देखी गई है, जो चिंता का विषय है।
केरल में सबसे ज्यादा 273 नए मामले सामने आए हैं
कोविड मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केरल सरकार ने भी निगरानी तेज कर दी है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने सभी जिलों को सतर्क रहने और निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि मई माह में अब तक राज्य में 273 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा मामले कोट्टायम (82), तिरुवनंतपुरम (73), एर्नाकुलम (49), पथानामथिट्टा (30) और त्रिशूर (26) जिलों से सामने आए हैं।
मंत्री ने जिला चिकित्सा एवं निगरानी अधिकारियों के साथ बैठक की और कहा कि दक्षिण-पूर्व एशिया में बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्कता बेहद जरूरी है। किसी भी जिले में संक्रमण बढ़ने पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की अपील
कोरोना के नए मामलों और जेएन.1 वैरिएंट के प्रसार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी आम जनता से सतर्कता बरतने की अपील की है। लोगों से भीड़भाड़ से बचने, मास्क पहनने और हाथ साफ करने जैसे जरूरी कदम उठाने को कहा गया है। साथ ही हल्के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने और डॉक्टर से परामर्श लेने की सलाह दी गई है।
No related posts found.