सावाधान! फिर एक्टिव हो रहा कोरोना, गाजियाबाद में मिले 4 संक्रमित, जानिये पूरा अपडेट

कोरोना एक बार फिर पांव पसारने लगा है। गाजियाबाद में चार लोग संक्रमित पाए गये। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 23 May 2025, 8:03 PM IST
google-preferred

गाजियाबाद: कोरोना संक्रमण एक बार फिर दस्तक देने लगा है। राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शुक्रवार को चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गये। एक को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी तीन लोग घर पर ही डॉक्टरों की देखरेख में हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ को जिला सर्विलांस अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, संक्रमित मरीजों में तीन महिलाएं और एक पुरुष है। इनमें एक दंपत्ति भी शामिल है, जो 13 मई को बेंगलुरू से गाजियाबाद लौटे थे।

गाजियाबाद में सामने आये चार मामलों में से पहला मामला बृजविहार निवासी 18 वर्षीय युवती का है, जिसे 18 मई से खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत थी। जांच के लिए उसे यशोदा अस्पताल कौशांबी लाया गया, जहां कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। फिलहाल इस मरीज को अस्पताल में भर्ती है और वो चिकित्सकीय देखरेख में है।

गाजियाबाद में सामने आया दूसरा मामला वसुंधरा का है। वसुंधरा निवासी एक बुजुर्ग दंपति 13 मई को बेंगलुरु से यहां लौटे थे। दोनों को अचानक ही 16 मई से खांसी और बुखार की शिकायत थी। डॉक्टर की सलाह पर दोनों की कोविड जांच कराई गई, जिसमें पति (71 वर्ष) और पत्नी (64 वर्ष) दोनों संक्रमित पाए गए। दोनों वर्तमान में घर पर आइसोलेशन में हैं और स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

तीसरा मामला वैशाली निवासी 37 वर्षीय महिला का है, जिसे बीते 4-5 दिनों से खांसी और जुकाम की शिकायत थी। डॉक्टरी जांच के बाद वह भी कोविड पॉजिटिव पाई गई। महिला फिलहाल होम आइसोलेशन में है और उसकी स्थिति सामान्य बतायी जा रही है।

सतर्क और सावधान रहे

जिला प्रशासन की तरफ से अपील गई है कि नागरिक सतर्क और सावधान रहें। भीड़भाड़ से जाने से बचें। घर से बाहर निकलने पर मास्क का इस्तेमाल। इसके साथ ही आवश्यकतानुसार मास्क व अन्य सुरक्षा उपायों का पूरी तरह से पालन करें।

जरूरी सलाह

आम लोगों से यह भी अपील की जाती है कि सर्दी-जुखाम और बुखार की स्थिति में वे लापरवाही न बरतें। ऐसी स्वास्थ्य समस्या होने पर डॉक्टर के पास जाएं और जांच कराएं।

Location : 
  • Ghaziabad

Published : 
  • 23 May 2025, 8:03 PM IST

Related News

No related posts found.