Bengaluru Stampede: KCA सचिव और कोषाध्यक्ष ने ली नैतिक जिम्मेदारी, पदों से दिया इस्तीफा

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मची भगदड़ की जिम्मेदारी लेते हुए कर्नाटक क्रिकेट संघ (KCA) के सचिव ए शंकर और कोषाध्यक्ष ई जयराम ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 7 June 2025, 4:52 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 का खिताब पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर जीता था। टीम की इस ऐतिहासिक जीत के बाद खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। बेंगलुरु में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में लाखों प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए पहुंचे। लेकिन, भारी भीड़ की वजह से कार्यक्रम में भगदड़ मच गई, जिससे 11 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए।

भगदड़ के बाद पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारियां

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर अचानक मची भगदड़ से लोग बुरी तरह घबरा गए। पुलिस ने इस घटना के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए RCB के मार्केटिंग हेड और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद कोर्ट ने चारों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना कार्यक्रम के लिए अपर्याप्त सुरक्षा इंतजामों और भीड़ प्रबंधन की कमी के कारण हुई।

कर्नाटक क्रिकेट संघ (KCA) के अधिकारियों ने लिया नैतिक जिम्मेदारी का निर्णय

घटना के बाद कर्नाटक क्रिकेट संघ (KCA) के सचिव ए शंकर और कोषाध्यक्ष ई जयराम ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए यह कदम उठाया। एक संयुक्त बयान में दोनों अधिकारियों ने कहा, "हमने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सचिव और कोषाध्यक्ष के पदों से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, हमारी इसमें भूमिका बहुत सीमित थी, लेकिन इस दुःखद घटना के बाद हमें यह निर्णय लेना पड़ा।"

विधानसभा में सम्मान समारोह के बाद मची भगदड़

केएससीए अध्यक्ष रघुराम भट, सचिव ए शंकर और कोषाध्यक्ष ई जयराम ने कर्नाटक उच्च न्यायालय में कहा कि गेट और भीड़ प्रबंधन एसोसिएशन की जिम्मेदारी नहीं थी। उनका कहना था कि विधानसभा में आयोजित सम्मान समारोह बिना किसी गड़बड़ी के संपन्न हो गया था, लेकिन एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर सुरक्षा की कमी के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि इस हादसे में उनकी कोई सीधी भूमिका नहीं थी।

मुआवजे का ऐलान

केएससीए ने इस घटना के बाद मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। संघ ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके साथ ही, उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है।

समारोह में अचानक आई अप्रत्याशित भीड़

आईपीएल 2025 के बाद बेंगलुरु में हुए इस स्वागत समारोह के दौरान प्रशंसकों की संख्या इतनी अधिक थी कि पुलिस और आयोजकों के लिए उन्हें नियंत्रित करना मुश्किल हो गया। समारोह के आयोजन के बाद स्टेडियम के बाहर एक अप्रत्याशित भीड़ इकट्ठा हो गई, जो इस भयंकर हादसे का कारण बनी। इस घटना ने आयोजकों और प्रशासन के लिए भी बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या इस प्रकार के कार्यक्रम के लिए बेहतर सुरक्षा इंतजाम किए गए थे।

पुलिस और राहत कार्य

पुलिस और राहत कार्य टीम ने जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा। प्रशासन ने घटना के बाद तुरंत कार्रवाई की और जांच शुरू कर दी है। इस दुखद घटना ने बेंगलुरु में हुए इस शानदार स्वागत समारोह को एक काले अध्याय में बदल दिया।

Location : 

Published :