Site icon Hindi Dynamite News

‘वोट चोरी’ के आरोप पर अनुराग ठाकुर का राहुल गांधी को करारा जवाब, कहा- यह बवंडर नहीं, ब्लंडर है

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने वोट चोरी के आरोपों पर कांग्रेस और राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी हार को छिपाने के लिए EVM और चुनाव आयोग को दोष देती है।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
‘वोट चोरी’ के आरोप पर अनुराग ठाकुर का राहुल गांधी को करारा जवाब, कहा- यह बवंडर नहीं, ब्लंडर है

New Delhi: भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए ‘वोट चोरी’ के आरोपों को राजनीतिक ड्रामा और झूठा बवंडर करार दिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ चुनाव हारने के बाद संवैधानिक संस्थाओं और ईवीएम पर आरोप लगाने की आदत बना चुका है।

अनुराग ठाकुर ने जमकर निशाना साधा

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुराग ठाकुर ने कहा, “विपक्ष ने चुनाव आयोग और EVM को बदनाम करने की सुनियोजित साजिश की है। यह बवंडर नहीं, ब्लंडर है। धूल इनके चेहरे पर थी, लेकिन आईना साफ करते रहे। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस 90 बार हार चुकी है और हर बार नए बहाने गढ़े गए हैं।”

मतदाता सूची में गड़बड़ियों के उदाहरण भी गिनाए

अनुराग ठाकुर ने तीन प्रमुख लोकसभा क्षेत्रों रायबरेली, वायनाड और डायमंड हार्बर का हवाला देते हुए वोटर लिस्ट में गंभीर गड़बड़ियों की ओर ध्यान खींचा। उन्होंने बताया कि रायबरेली के बूथ 131 के हाउस नंबर-189 में 47 वोटर एक ही पते पर रजिस्टर्ड हैं। बूथ 83, 151 और 218 पर एक ही घर से दर्जनों वोटर पंजीकृत हैं।

ईवीएम पर दोहरा रवैया

अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पार्टी कभी EVM हटाने की बात करती है, कभी कहती है कि मशीनें हैक हो सकती हैं। उन्होंने कहा, “हर चुनाव के बाद आत्मचिंतन की जगह, कांग्रेस संवैधानिक संस्थाओं को कटघरे में खड़ा कर देती है। यह लोकतंत्र का अपमान है।” उन्होंने बिहार चुनाव और अन्य राज्यों में हार के बाद कांग्रेस द्वारा EVM पर लगाए गए आरोपों को भी याद दिलाया।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने उठाई आवाज

इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो साझा करते हुए लोगों से वोट चोरी के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है। उन्होंने लिखा, “अपने वोट के अधिकार को छीनने न दें। सवाल पूछें, जवाब मांगें और इस बार वोट चोरी के खिलाफ खड़े हों।”

Exit mobile version