Anupama Serial Update: अनुपमा में राही के स्टेज पर गिरने से हंगामा, क्या फिनाले में बनेगा नया ट्विस्ट?

रुपाली गांगुली स्टारर टीवी शो ‘अनुपमा’ में इस समय डांस कॉम्पिटिशन पर फोकस है। टीवी शो अनुपमा के फिनाले एपिसोड में राही स्टेज पर गिरती हैं और गौतम की चाल से अनुपमा फंस जाती हैं। इससे टीम और परिवार में हंगामा मच जाता है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 9 September 2025, 12:48 PM IST

Mumbai: रुपाली गांगुली स्टारर टीवी शो 'अनुपमा' में इस समय डांस कॉम्पिटिशन पर फोकस है। फिनाले में दो टीमें एक-दूसरे को टक्कर दे रही हैं, जिसमें डांस रानीज की प्रस्तुति जजेस को काफी पसंद आ रही है। वहीं राही हार मानने के बजाय अपनी रणनीति पर काम कर रही हैं और टीम में सबसे कमजोर सदस्य को चुनने की योजना बना रही हैं।

राही का स्टेज पर गिरना

फिनाले के दौरान राही की टीम में माही उन्हें धोखा दे देती हैं। डांस के दौरान माही राही का हाथ छोड़ देती हैं, जिससे राही स्टेज पर गिर जाती हैं और उनके प्वाइंट कम हो जाते हैं। इसके बाद अनुपमा और राही अपने अगले परफॉर्मेंस पर ध्यान केंद्रित करती हैं। हालांकि फिनाले में केवल अनुपमा और राही को ही डांस करने का मौका मिलता है, जिससे टीम के बाकी सदस्य बौखला जाते हैं।

गौतम की चाल

इसी बीच गौतम अनुपमा को फंसाने की नई योजना बनाता है। फिनाले से ठीक पहले वह अनुपमा को एक कमरे में बंद कर देता है। अनुपमा के पास समय बहुत कम होता है सिर्फ 5 मिनट जिसमें वह खिड़की तोड़कर भागने की कोशिश करती हैं, लेकिन इस प्रयास में कुर्सी गिर जाती है।

TV Serial Anupama: सीरियल में होगा नया धमाका, क्या राही का डांस छीन लेगा अनुपमा से जीत का खिताब?

अनुपमा की बेहोशी और हंगामा

अनुपमा के गायब होने के कारण टीम में हंगामा मच जाता है। परिवार के लोग उन्हें ढूंढने लगते हैं और अंततः अनुपमा को बेहोशी की हालत में पाया जाता है। अनुपमा को इस हाल में देखकर सभी घबरा जाते हैं।

टीम और परिवार का रिएक्शन

राही के स्टेज पर गिरने और अनुपमा के गायब होने के बाद टीम और परिवार दोनों ही स्तब्ध रह जाते हैं। माही और पाखी राही के पीछे पड़ जाती हैं, जबकि सरिता ताई अनुपमा को खरी-खोटी सुनाती हैं। गौतम की चाल से फिनाले में न सिर्फ सस्पेंस बढ़ता है, बल्कि टीम और परिवार के बीच तनाव और हंगामा भी देखने को मिलता है।

Anupama Update: अनुपमा में राही की वजह से मुकाबले में आएगा बड़ा ट्विस्ट, ख्याति और वसुंधरा कसेंगी बहू पर ताने

इस तरह, अनुपमा का फिनाले एपिसोड रोमांच और ड्रामा से भरपूर रहने वाला है। दर्शक इस ट्विस्ट के बाद आने वाले अगले एपिसोड में टीम के बचाव और अनुपमा की रिकवरी का बेसब्री से इंतजार करेंगे।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 9 September 2025, 12:48 PM IST