

अहमदाबाद में एयर इंडिया प्लेन क्रैश होने से अफरा-तफरी मची हुई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
अहमदाबाद में एयर इंडिया प्लेन क्रैश (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
गुजरात: अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का गुरुवार विमान AI-147 एक गंभीर हादसे का शिकार हो गया। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें क्रू मेंबर भी शामिल हैं। टेकऑफ के कुछ ही पलों बाद इंजन में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण विमान संतुलन खो बैठा और मेघानी नगर के रिहायशी इलाके में एक ऊंची बिल्डिंग से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ ही क्षणों में विमान आग की लपटों में घिर गया और आसपास का इलाका घने काले धुंए से ढक गया।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि रनवे से उड़ान भरते ही विमान के बाएं इंजन में कंपन महसूस हुआ, जिसके बाद पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन विमान हवा में ही दिशा से भटक गया और शहर की ओर मुड़ गया। सीआईएसएफ सूत्रों ने बताया कि विमान एक चार मंजिला इमारत से टकराया, जिससे न सिर्फ विमान में विस्फोट हुआ, बल्कि बिल्डिंग का एक हिस्सा भी गिर गया।
रिहायशी इलाके में गिरी फ्लाइट (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
हादसे के तुरंत बाद एयरपोर्ट प्रशासन और स्थानीय फायर ब्रिगेड की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। एनडीआरएफ की टीमों को भी बुला लिया गया है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसे में कितने लोग हताहत हुए हैं, लेकिन दृश्य बहुत भयावह बताया जा रहा है।
एक स्थानीय निवासी ने बताया, हमने अचानक एक तेज आवाज सुनी और फिर पूरा इलाका थर्रा गया। जब बाहर निकले तो देखा कि एक प्लेन बिल्डिंग से टकरा गया है और चारों तरफ धुआं-धुआं है। हादसे के कारण आसपास के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई है।
एयर इंडिया और डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद ही सही तकनीकी कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है और घायलों को अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने घटना पर चिंता जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है और हादसे की रिपोर्ट तलब की है।