NEET MDS Result 2025 : नीट एमडीएस का रिजल्ट जारी होने के बाद अब करना होगा ये काम, जल्द शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया

नीट एमडीएस का रिजल्ट जारी किया जा चुका है, पास हुए उम्मीदवारों को NEET MDS काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कराना होगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 16 May 2025, 9:19 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET MDS 2025 का रिजल्ट 15 मई 2025 को आधिकारिक रूप से घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही टॉपर्स की सूची और विभिन्न कैटेगरी के लिए कट-ऑफ मार्क्स भी जारी किए गए थे। इस साल मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS) प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपना स्कोर, ऑल इंडिया रैंक और स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। बता दें कि यह रिजल्ट तय समय से पहले जारी किया गया, जिससे उम्मीदवारों को जल्दी राहत मिली है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, NEET MDS 2025 के लिए कुल 30,435 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। यह परीक्षा 19 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी। रिजल्ट में प्रत्येक उम्मीदवार का 960 अंकों में से प्राप्त स्कोर और उनकी ऑल इंडिया रैंक शामिल है। NBEMS ने स्कोरकार्ड के साथ-साथ मेरिट लिस्ट भी जारी की है, जिसमें पास हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर, स्कोर और रैंक की जानकारी दी गई है। यह मेरिट लिस्ट काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान सीट आवंटन का आधार बनेगी।

कट-ऑफ मार्क्स और पर्सेंटाइल

NBEMS ने NEET MDS 2025 के लिए कैटेगरी-वार कट-ऑफ स्कोर भी घोषित किए हैं। जनरल और ईडब्ल्यूएस (EWS) कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 50वां पर्सेंटाइल है, जो 960 में से 261 अंकों के बराबर है। जनरल पीडब्ल्यूडी (PwBD) उम्मीदवारों के लिए 45वां पर्सेंटाइल (244 अंक) और ओबीसी, एससी, एसटी (इनमें पीडब्ल्यूडी शामिल) कैटेगरी के लिए 40वां पर्सेंटाइल (227 अंक) निर्धारित किया गया है। जो उम्मीदवार इन कट-ऑफ अंकों को प्राप्त करेंगे, वे काउंसलिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेने के पात्र होंगे।

टॉपर्स के शानदार प्रदर्शन

NEET MDS 2025 में टॉपर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। पहले स्थान पर रहे उम्मीदवार ने 779 अंक हासिल किए, जबकि दूसरे ने 761, तीसरे ने 754, चौथे ने 750 और पांचवें टॉपर ने 748 अंक प्राप्त किए।

अब आगे क्या करना होगा?

रिजल्ट घोषित होने के बाद, पास हुए उम्मीदवारों को मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा आयोजित NEET MDS काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कराना होगा। काउंसलिंग का शेड्यूल जल्द ही mcc.nic.in पर जारी होने की उम्मीद है। डेंटल काउंसल ऑफ इंडिया ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि इंटर्नशिप पूरी करने की अंतिम तारीख 30 जून 2025 है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें।

पिछले सालों के कट-ऑफ ट्रेंड

पिछले सालों में NEET MDS के कट-ऑफ स्कोर में उतार-चढ़ाव देखा गया है। उदाहरण के लिए, 2024 में जनरल/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए संशोधित कट-ऑफ 28.308 पर्सेंटाइल (263 अंक) था। 2023 में यह शुरू में 272 अंक था, जिसे बाद में 168 अंक कर दिया गया। 2022 में जनरल कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 263 अंक था। एससी/एसटी/ओबीसी कैटेगरी के लिए संशोधित कट-ऑफ पिछले सालों में 230 से 125 अंकों के बीच रहा है।

Location : 

Published :