इसी क्रम में आयोजित एनसीपी विधायक दल की बैठक में सुनेत्रा पवार को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक में वरिष्ठ एनसीपी नेता दिलीप वलसे पाटिल ने विधायक दल के नेता पद के लिए सुनेत्रा पवार के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी विधायकों ने समर्थन दिया। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह फैसला संगठन को मजबूती देने और सरकार में स्थिरता बनाए रखने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
DN Exclusive: अजित पवार के बाद महाराष्ट्र की सत्ता में अगला चेहरा कौन? इस नाम को लेकर चर्चा तेज
सुनेत्रा पवार के नेतृत्व में एनसीपी सरकार में अपनी भूमिका को और प्रभावी बनाने की तैयारी में है, वहीं उनके उपमुख्यमंत्री बनने से राज्य की राजनीति में नए समीकरण भी उभरते नजर आ रहे हैं।
