मुंबई रेलवे पुलिस की बड़ी कार्रवाई; चोरी के 16 मामलों का खुलासा, ट्रेनों में सोते यात्रियों को बनाते थे निशाना

मुंबई रेलवे पुलिस ने लंबी दूरी की ट्रेनों से यात्रियों के कीमती सामान चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। गिरोह से 23 लाख रुपये के सोने के आभूषण और नकदी जब्त की गई। 16 मामलों का भी हुआ खुलासा।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 4 September 2025, 6:40 PM IST
google-preferred

 

Mumbai: मुंबई रेलवे पुलिस ने लंबी दूरी की ट्रेनों से यात्रियों का कीमती सामान लूटने और लाखों की लूट करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। उनके पास से 22 लाख 24 हजार 769 रुपये के सोने के आभूषण और नकदी जब्त की गई है। बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम वकार आलम तोकीर खान और जुगल किशोर ओमप्रकाश विश्वकर्मा हैं।

आरोपी ने क्या-क्या चुराया ?

पुलिस अन्य साथियों की तलाश कर रही है। 13 मई से 24 मई के बीच, जब यात्री और शिकायतकर्ता कोयंबटूर राजकोट एक्सप्रेस के कोच में सो रहे थे, आरोपियों ने एक धारदार हथियार से उनकी पैंट की जेबें काट दीं और 3.5 लाख रुपये की चार सोने की चूड़ियाँ, एक चांदी का लॉकेट और 3.6 लाख रुपये की नकदी चुरा ली। शिकायतकर्ता की शिकायत पर कल्याण रेलवे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था।

मुंबई में मराठा आरक्षण आंदोलन तेज़: मनोज जरांगे की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, सरकार को दो टूक चेतावनी

पुलिस ने शक के आधार पर की जांच

इस बीच, पुलिस ने देखा था कि रात में मुंबई आने और जाने वाली मेल-एक्सप्रेस में बैग और पर्स की चोरी के कई अपराधों की कार्यप्रणाली एक जैसी थी। तदनुसार, पुलिस ने एक जांच शुरू की थी। इससे, रेलवे पुलिस की कल्याण यूनिट -3 (अपराध शाखा) के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अपराध की कार्य पद्धति और समय का अध्ययन कर रहे थे और ऐसे अपराध करने वाले आरोपियों की तलाश कर रहे थे।

कैसे पकड़े गए चोर ?

25 अगस्त को पुलिस को विशेष मुखबिर से जानकारी मिली कि आरोपी कल्याण स्टेशन के पास आने वाले हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कल्याण रेलवे स्टेशन के पश्चिम में शहर की सीमा से वकार आलम और जुगल किशोर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उन्होंने इस अपराध के अलावा कई अन्य चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस ने इन आरोपियों से जुड़ी 16 अन्य चोरियों का भी खुलासा किया। इन चोरियों को कल्याण, कर्जत, डोबिंवली और ठाणे रेलवे पुलिस स्टेशनों में दर्ज किया गया था।

पुलिस निरीक्षक रोहित सावंत के नेतृत्व में हुआ खुलासा

पुलिस की इस कार्रवाई को रेलवे पुलिस आयुक्त राकेश कलासागर, मध्य परिमंडल उपायुक्त प्रज्ञा जेडगे, सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेंद्र राणमाले और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय खेडकर के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। पुलिस निरीक्षक रोहित सावंत (अपराध शाखा) के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस अपराध का खुलासा किया। साइबर सेल के अधिकारियों मंगेश खाडे और देवीदास अरण्ये के तकनीकी सहयोग से इस गिरोह की गतिविधियों का पता चला।

Maharashtra: आज मुंबई का दौरा करेंगे समाजवादी पार्टी के 35 सांसद, बांद्रा में करेंगे जनसभा

पुलिस का बयान

पुलिस ने आरोपियों से बरामद की गई चोरी की सामग्री में सोने के आभूषण, नकदी और अन्य कीमती सामान की भी पुष्टि की है। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से रेलवे मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में सक्रिय था और यात्रियों के कीमती सामान की चोरी करता था। पुलिस अब आरोपियों के अन्य साथियों की पहचान करने के लिए उनकी पूछताछ जारी रखे हुए है।

रेलवे पुलिस की यह कार्रवाई न केवल यात्रियों के लिए सुरक्षा का संदेश देती है, बल्कि रेलवे अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सक्रियता और तत्परता को भी दर्शाती है। रेलवे पुलिस आयुक्त राकेश कलासागर ने बताया कि इस गिरफ्तारी से रेलवे स्टेशन और मेल-एक्सप्रेस में होने वाली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा और यात्रियों के विश्वास में वृद्धि होगी।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 4 September 2025, 6:40 PM IST

Advertisement
Advertisement