

BMC चुनाव 2025 के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने अकेले 150 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आजमी ने कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी पर तीखा हमला बोला और कहा कि सपा अब किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं रहेगी।
BMC चुनाव में सपा नहीं करेगी गठबंधन
New Delhi: महानगरपालिका (BMC) चुनाव को लेकर बड़ा राजनीतिक फैसला लिया है। महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष और मानखुर्द शिवाजी नगर से विधायक अबू आसिम आजमी ने आज यानी मंगलवार, 12 अगस्त को दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की घोषणा की। उन्होंने साफ कर दिया कि समाजवादी पार्टी BMC चुनाव में किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी और अकेले ही 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
यह घोषणा विपक्षी गठबंधन इंडिया और महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी (MVA) के लिए झटका मानी जा रही है, क्योंकि सपा अब तक कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (शरद पवार गुट) के साथ गठबंधन में थी। अबू आजमी के बयान से स्पष्ट है कि सपा महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ अपने मतभेदों को लेकर नाराज है।
BMC Election: अखिलेश यादव की पार्टी ने किया बड़ा एलान, 150 सीटों पर अकेले लड़ेंगे चुनाव#BMC #election #AkhileshYadav #SamajwadiParty #LatestNews @yadavakhilesh @samajwadiparty pic.twitter.com/WFulfVSkG9
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 12, 2025
अबू आजमी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अबू आजमी ने कांग्रेस को 'दोगली राजनीति' का आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी सपा कोई मुद्दा उठाती है, कांग्रेस उसका समर्थन नहीं करती। उन्होंने कहा कि राज ठाकरे लाउडस्पीकर विवाद के दौरान मुस्लिम विरोधी बातें कर रहे थे और अब वही राज ठाकरे कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के साथ हैं। इस पर आजमी ने कहा कि यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र दर्शाता है।
महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष और मानखुर्द शिवाजी नगर से विधायक अबू आसिम आजमी
आजमी ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी की विचारधारा हमेशा से सांप्रदायिकता के खिलाफ रही है। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि हिंदू और मुस्लिम इस देश में भाई की तरह रहें। मस्जिदों में अज़ान हो, मंदिरों में पूजा हो और सब मिलकर 'सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा' गाएं। लेकिन जो आज सत्ता में हैं, वे इस भाईचारे को खत्म करना चाहते हैं।
एकनाथ शिंदे की नाराजगी को लेकर पूछे गए सवाल पर अबू आजमी ने कहा कि बीजेपी को सोचना चाहिए कि शिंदे साहब ने उनकी सरकार बनवाई थी। उन्होंने एक चलती हुई सरकार को गिराकर सत्ता में बीजेपी को लाया। आज अगर वे नाराज हैं तो इसके लिए बीजेपी खुद जिम्मेदार है।
किसानों के मुद्दों पर बात करते हुए अबू आजमी ने सरकार से अपील की कि वे किसानों और मजदूरों का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि देश की रीढ़ किसान है, और यदि किसान दुखी रहेगा तो देश भी दुखी रहेगा। आजमी ने बढ़ती किसान आत्महत्याओं पर चिंता जताई और कहा कि हर सरकार वादे तो करती है लेकिन समाधान नहीं।