

Burj Khalifa में कई भारतीयों ने अपना ड्रीम होम बना लिया है, जिनमें शिल्पा शेट्टी, मोहनलाल और जॉर्ज नेरेपाराम्बिल जैसे नाम शामिल हैं। जानें कौन-कौन भारतीय है इस गगनचुंबी इमारत के मालिक और कितनी है यहां की प्रॉपर्टी की कीमत।
बुर्ज खलीफा अमीरों का पसंदीदा ठिकाना (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
New Delhi: दुबई की सबसे मशहूर पहचान बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) सिर्फ एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन ही नहीं, बल्कि अमीरों का पसंदीदा ठिकाना भी बन चुकी है। दुनिया की सबसे ऊँची इमारत में रहना करोड़ों लोगों का सपना है, जिसे कुछ भारतीयों ने साकार किया है। हैरानी की बात यह है कि इस गगनचुंबी इमारत में कुछ भारतीयों के पास करोड़ों के अपार्टमेंट हैं, जिनकी कीमतें सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।
केरल से ताल्लुक रखने वाले कारोबारी जॉर्ज वी नेरेपाराम्बिल के पास बुर्ज खलीफा में कुल 22 अपार्टमेंट हैं। वे इस इमारत में सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी रखने वाले प्राइवेट ओनर माने जाते हैं। उनकी गिनती बुर्ज खलीफा के 'किंग' के तौर पर की जाती है। उनका मकसद इस बिल्डिंग के अधिकतर फ्लोर्स पर कब्जा जमाना है। जॉर्ज का कहना है कि वे बचपन से इस इमारत जैसे सपनों को हकीकत में बदलना चाहते थे।
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को उनके पति राज कुंद्रा ने शादी की सालगिरह पर बुर्ज खलीफा में एक शानदार अपार्टमेंट तोहफे में दिया था। ये अपार्टमेंट 19वीं मंजिल पर स्थित है और इसकी अनुमानित कीमत 50 करोड़ से अधिक है। यह तोहफा न केवल लग्जरी का प्रतीक है, बल्कि इस जोड़ी की लाइफस्टाइल का भी एक बेहतरीन उदाहरण है।
शिल्पा शेट्टी का आशियाना (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल ने भी बुर्ज खलीफा में एक बेहद खूबसूरत 1 BHK फ्लैट खरीदा है। यह अपार्टमेंट 29वीं मंजिल पर स्थित है और इसकी कीमत लगभग ₹3.5 करोड़ बताई जा रही है। यह अपार्टमेंट करीब 940 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इससे दुबई फाउंटेन का मनोरम दृश्य नजर आता है। यह प्रॉपर्टी मोहनलाल की पत्नी सुचित्रा के नाम पर रजिस्टर्ड है।
बुर्ज खलीफा में फ्लैट लेना हर किसी के बस की बात नहीं है। यहां 1 बेडरूम का अपार्टमेंट खरीदने के लिए आपको कम से कम ₹7 करोड़ खर्च करने होंगे। वहीं 2 BHK फ्लैट्स की कीमत ₹10.80 करोड़ से शुरू होकर ₹20-22 करोड़ तक जाती है। कुछ एक्सक्लूसिव प्रॉपर्टीज की कीमत इससे भी ज्यादा है, जो बिल्डिंग के ऊपरी फ्लोर या बेस्ट व्यू लोकेशन पर स्थित हैं।
बुर्ज खलीफा सिर्फ ऊंचाई की वजह से ही नहीं, बल्कि इसकी लोकेशन, आर्किटेक्चर, इंटीरियर डिजाइन और सुविधाओं की वजह से भी बेहद खास है। यहां 24x7 सिक्योरिटी, हाई-स्पीड लिफ्ट्स, स्विमिंग पूल, जिम, और वर्ल्ड क्लास रेस्टोरेंट्स जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। यही वजह है कि दुनिया भर के रईस इस इमारत में एक फ्लैट खरीदना स्टेटस सिंबल मानते हैं।
भारत के कई जाने-माने नाम बुर्ज खलीफा में अपना ड्रीम होम बना चुके हैं।