Hair Mask Trick: जानिए बालों को पोषण देने के लिए कैसे करें हेयर मास्क का इस्तेमाल

हेयर मास्क सही तरीके से न लगाया जाए, तो हेयर मास्क के फायदे कम हो सकते हैं और बाल भी खराब हो सकते हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 3 June 2025, 7:18 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: आजकल बालों की देखभाल के लिए हेयर मास्क का इस्तेमाल बहुत प्रचलित हो गया है। अगर आपके बाल शैम्पू करने के बाद भी रूखे और बेजान लगते हैं, तो हेयर मास्क आपके लिए एक बेहतरीन उपाय हो सकता है। हेयर मास्क बालों को गहराई से पोषण देते हैं, उनकी नमी बनाए रखते हैं और बालों का टूटना कम करते हैं। लेकिन अगर सही तरीके से न लगाया जाए, तो हेयर मास्क के फायदे कम हो सकते हैं और बाल भी खराब हो सकते हैं। इसलिए हेयर मास्क का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि हेयर मास्क का सही तरीके से इस्तेमाल कैसे करें और किन गलतियों से बचना चाहिए।

हेयर मास्क चुनते समय बालों के प्रकार का ध्यान रखें

सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि हर किसी के बाल अलग-अलग तरह के होते हैं। रूखे, तैलीय, क्षतिग्रस्त या सामान्य बाल- हर बाल के लिए अलग-अलग तरह के हेयर मास्क उपलब्ध हैं। इसलिए अपने बालों की जरूरत के हिसाब से हेयर मास्क चुनें। अगर आप गलत तरह का मास्क लगाते हैं, तो इससे बालों को कोई फायदा नहीं होगा, बल्कि समस्या बढ़ सकती है। उदाहरण के लिए, अगर आपके बाल तैलीय हैं, तो बहुत ज्यादा तेल वाले मास्क से बचें।

हेयर मास्क को हमेशा साफ बालों पर ही लगाएं

हेयर मास्क को हमेशा साफ बालों पर ही लगाना चाहिए। गंदे या चिपचिपे बालों पर मास्क लगाने से यह बालों में अच्छी तरह अवशोषित नहीं हो पाता और बालों की जड़ों तक पोषण नहीं पहुंच पाता। इसलिए पहले बालों को शैम्पू करके अच्छे से साफ करें, फिर मास्क लगाएं। इससे मास्क के पोषक तत्व बालों में गहराई तक जा पाते हैं।

मास्क को बालों पर समान रूप से फैलाएं

सिर्फ़ हेयर मास्क लगाना ही काफी नहीं है, इसे बालों के हर हिस्से में समान रूप से फैलाना ज़रूरी है। मास्क को बालों के बीच से लेकर सिरे तक लगाएं, खास तौर पर उन जगहों पर जहां बाल ज़्यादा रूखे या डैमेज हैं। मास्क लगाने के बाद हल्के हाथों से मसाज करें ताकि मास्क बालों में अच्छी तरह अवशोषित हो जाए। मास्क को बालों पर करीब 15-20 मिनट तक लगा रहने दें ताकि यह कारगर साबित हो सके।

मास्क को ज़्यादा देर तक न लगाएं

कई लोगों को लगता है कि रात भर हेयर मास्क लगा रहने देने से बाल अच्छे हो जाएंगे, लेकिन यह गलत है। ज़्यादातर हेयर मास्क सिर्फ़ 20-30 मिनट में अपना असर दिखाने के लिए बनाए जाते हैं। ज़्यादा देर तक मास्क लगाने से बाल भारी, चिपचिपे और डैमेज दिख सकते हैं। इसके अलावा, यह बालों के क्यूटिकल पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है, जिससे बाल कमज़ोर हो सकते हैं।

हफ़्ते में एक या दो बार मास्क का इस्तेमाल करें

हफ़्ते में एक या दो बार हेयर मास्क लगाना बालों को पोषण देने के लिए काफ़ी है। मास्क में मौजूद मक्खन, तेल, प्रोटीन और विटामिन बालों को स्वस्थ बनाते हैं, लेकिन बार-बार इस्तेमाल करने से बाल भारी और चिपचिपे लगते हैं। ज़्यादा कंडीशनिंग करने से बालों की प्राकृतिक लोच कम हो जाती है, जिससे बाल टूटने लगते हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 3 June 2025, 7:18 PM IST