

गर्मियों में त्वचा रुखी और बेजान हो जाती है। ऐसे में अपनी त्वचा का ध्यान रखने के लिए एलोवेराज जेल का यूज कर सकते हैं। जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
एलोवेरा जेल (सोर्स- इंटरनेट)
नई दिल्लीः गर्मियों के मौसम में तेज धूप, धूल और पसीने के कारण त्वचा का बुरा हाल हो जाता है, जिससे कई समस्याएं पैदा हो जाती है। गर्मियों में अक्सर लोग त्वचा संबंधि समस्याओं से बचने के लिए कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट का यूज करते हैं, जिनका मार्केट प्राइस काफी हाई है और यह कुछ त्वचाओं के लिए हानिकारक भी होते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ज्यादातर महिलाएं अपनी ब्यूटी को लेकर चितिंत होती है कि वह खराब ना हो जाए। यदि आप भी इसी चिंता में डूबे हुए हैं और ग्लोइंग त्वचा चाहते हैं तो आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा जेल आपकी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने में मदद करेगा।
एलोवेरा जेल त्वचा के लिए वरदान है, यह हर त्वचा संबंधि समस्याओं को दूर करने के काम आता है। वहीं, यह त्वचा को ठंडक और नमी प्रदान भी करता है। इसके अलावा यह सनबर्न और जलन की समस्या को भी खत्म करता है। आप इस जेल को नियामित रूप से भी इस्तेमाल कर सकते हो। यदि आप मुलायम और चमकदार त्वचा चाहते हैं तो एलोवेरा को इन तरीको से इस्तेमाल करें।
1. एलोवेरा जेल और गुलाब जलः एलोवेरा और गुलाब जल दोनों ही त्वचा के लिए गुणकारी होते हैं। यदि आप इन दोनों का इस्तेमाल एक साथ करते हैं तो आपकी त्वचा पहले से ज्यादा ग्लो करने लगेगी। बस आपको इसके लिए एक कटोरी में एलोवेरा जेल और गुलाब जल को अच्छे से मिक्स कर लेना है और फिर अपनी त्वचा पर अप्लाई करना है।
2. एलोवेरा जेल और खीराः गर्मियों में खीरे काफी अधिक बिकते हैं जिसका सेवन करना बेहद जरूरी है। वहीं अगर आप खीरे का इस्तेमाल अपनी त्वचा पर करते हैं तो वह रुखी से बेजान हो जाएगी। खीरे को एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर यूज करने से त्वचा को ठंडक मिलेगी और त्वचा पर ताजगी महसूस होगी। इसके अलावा यह टैनिंग को भी दूर कर देगी।
3. मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेलः जैसा कि आप जानते ही होंगे कि मुल्तानी मिट्टी चेहरे के लिए काफी फायदेमंद है। यह त्वचा के अंदर तक काम करती है और त्वचा को चमकदार बनाती है। वहीं, अगर आप एलोवेरा जेल और मुल्तानी मिट्टी को एक साथ यूज करते हैं तो यह आपकी त्वचा पर दोगुना स्पीड से काम करेगा। बस आपको इसका एक पेस्ट बना लेना है और अपनी त्वचा पर लगाकर छोड़ देना है। 15 मिनट बाद ठंडे पानी से वॉश कर लें। रिजल्ट आपके आंखों के सामने होगा।