Site icon Hindi Dynamite News

UPSC Job: यूपीएससी ने निकाली विभिन्न पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि नजदीक

संघ लोक सेवा आयोग ने विभिन्न तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
UPSC Job: यूपीएससी ने निकाली विभिन्न पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि नजदीक

नई दिल्ली: तकनीकी और प्रोफेशनल क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए जॉब का सुनहरा मौका है।संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने विभिन्न तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 84 पद भरे जाएंगे।

आवेदन तिथि
योग्य उम्मीदवार 29 मई, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्तियां
आयोग असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर, ट्रेनिंग ऑफिसर सहित अन्य पद पर भर्ती करेगा।

योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीई (BE) या बीटेक (B.Tech), एमई (ME) या एमटेक (M.Tech) जैसी इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक योग्यता भी स्वीकार्य है।

आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 35 वर्ष और अधिकतम आयु 55 वर्ष है, लेकिन विभिन्न पदों के लिए आयु सीमा में भिन्नता हो सकती है। इसलिए उम्मीदवारों को संबंधित पद की आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गई आयु सीमा की शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ना आवश्यक है।

ऐसे होगा चयन
चयन प्रक्रिया में सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन में दी गई जानकारी जैसे उच्च शैक्षणिक योग्यता, कार्यानुभव या भर्ती परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का व्यक्तिगत साक्षात्कार लिया जाएगा, जिसमें न्यूनतम योग्यता अंक यूआर/ईडब्ल्यूएस के लिए 50, ओबीसी के लिए 45 और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के लिए 40 (100 में से) निर्धारित हैं। यदि आवश्यक हुआ तो भर्ती परीक्षा भी आयोजित की जा सकती है, जिसमें साक्षात्कार और परीक्षा का वेटेज क्रमशः 75:25 रहेगा।

ऐसे करें आवेदन
• सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
• अब होमपेज पर उपलब्ध “भर्ती- ऑनलाइन भर्ती आवेदन” सेक्शन पर क्लिक करें।
• इच्छित पद के लिए आवेदन फॉर्म खोलें, सभी आवश्यक विवरण सावधानीपूर्वक भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
• निर्धारित शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो)।
• आवेदन फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट करें।
• अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन का एक प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें ध्यान दें कि भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 मई 2025 तय की गई है। अगर आप इस तिथि तक आवेदन करते हैं तभी आपका आवेदन मान्य माना जाएगा।

Exit mobile version