Site icon Hindi Dynamite News

IB Recruitment: इंटेलिजेंस ब्यूरो में इन पदों पर निकली जॉब, जानिए पूरी डिटेल

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में नौकरी का सपना संजोने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। दरअसल इंटेलिजेंस ब्यूरो ने जॉब के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती में कंप्यूटर विज्ञान, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विषयों के तकनीकी स्नातकों के लिए रिक्तियां उपलब्ध हैं।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
IB Recruitment: इंटेलिजेंस ब्यूरो में इन पदों पर निकली जॉब, जानिए पूरी डिटेल

New Delhi: देश की शीर्ष खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) ने जॉब के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती में कंप्यूटर विज्ञान, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विषयों के तकनीकी स्नातकों के लिए रिक्तियां उपलब्ध हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट या NCS पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या

इस भर्ती अभियान के तहत कुल  258 रिक्तियां को भरा जाएगा।

आवेदन तिथि

इच्छुक आवेदक 25 अक्तूबर 2025 से 16 नवंबर तक आवेदन शुरू कर सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता

इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवश्यक है कि उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार (ES) या कंप्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी (CS) में GATE 2023, 2024 या 2025 में अर्हक अंक प्राप्त किए हों।

इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास प्रासंगिक क्षेत्रों में बीई /बीटेक या सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमएससी/एमसीए डिग्री होना अनिवार्य है।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 16 नवंबर 2025 को 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

 चयन प्रक्रिया

वेतन और भत्ते

इस पद का वेतन स्तर 7 के अनुसार 44,900 से 1,42,400 है, साथ ही मान्य केंद्र सरकार के अन्य भत्ते भी मिलेंगे। मूल वेतन का 20% अतिरिक्त मिलेगा। छुट्टियों में किए गए काम के लिए नकद भुगतान मिलेगा, अधिकतम 30 दिनों तक।

परीक्षा शुल्क

इंटेलिजेंस ब्यूरो एसीआईओ-II/टेक भर्ती के लिए शुल्क दो भागों में है। सभी उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया शुल्क 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

अनारक्षित (UR), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के पुरुष उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये और भर्ती प्रक्रिया शुल्क 100 रुपये सहित कुल 200 रुपये का भुगतान करना होगा।

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार 25 अक्टूबर से 16 नवंबर 2025 के बीच गृह मंत्रालय की वेबसाइट mha.gov.in या ncs.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसी भी अन्य माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

भर्ती का विस्तृत विज्ञापन जल्द ही गृह मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा, जबकि इसका संक्षिप्त नोटिस रोजगार समाचार पत्र (25–31 अक्टूबर 2025) में प्रकाशित किया गया है।

 

Exit mobile version