HVF Recruitment: हैवी व्हीकल फैक्ट्री में निकली जॉब ही जॉब, 10वीं पास भी करें आवेदन

हैवी व्हीकल फैक्ट्री में नौकरी की तलाश कर रहे दसवीं के युवाओं के लिए भी शानदार मौका है।

Updated : 27 June 2025, 6:27 PM IST
google-preferred

तमिलनाडु: दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए काम की खबर है। हैवी व्हीकल फैक्ट्री (HVF) ने जूनियर टेक्नीशियन के ढेरों पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (oftr.formflix.org) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन तिथि
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जून 2025 से चालू होगी।

पदों की संख्या
इस भर्ती अभियान के तहत टेक्नीशियन के 1800 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।

शैक्षिक योग्यता और अनुभव
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कक्षा 10वीं पास होने के साथ-साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा, कम से कम 2 वर्षों का कार्य अनुभव अनिवार्य है।

आयु सीमा
अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों को आयु में छूट मिलेगी। ओबीसी को 3 वर्ष, एससी/एसटी को 5 वर्ष, और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

बता दें कि चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति एक साल के कॉन्ट्रैक्ट पर की जाएगी, जिसे प्रदर्शन के आधार पर तीन वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है। यह भर्ती युवाओं को डिफेंस सेक्टर में तकनीकी अनुभव पाने का बेहतरीन अवसर प्रदान करती है।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी। इसके बाद शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को ट्रेड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। अंतिम मेरिट सूची आईटीआई अंकों और ट्रेड टेस्ट के प्रदर्शन के आधार पर तैयार की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट oftr.formflix.org पर जाएं।
2. अब “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें।
3. यहां अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर जैसी जरूरी जानकारी भरें।
4. मांगे गए डॉक्यूमेंट्स (जैसे आईटीआई सर्टिफिकेट, फोटो, सिग्नेचर) अपलोड करें।
5. अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें।
6. सभी जानकारी चेक करने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
7. अंत में भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।

आवेदक के पास ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए-

आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
10वीं, 12वीं की मार्कशीट
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
विवाह प्रमाण पत्र / पति का नाम दर्शाने वाला डॉक्यूमेंट्स
पासपोर्ट साइज फोटो
सेल्फ डिक्लेरेशन (Self Declaration)
बैंक पासबुक की कॉपी
मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

बता दें कि हैवी व्हीकल फैक्ट्री, आर्म्ड व्हीकल निगम लिमिटेड (AVNL) के तहत आती है।

Location : 

Published :