केनरा बैंक में अप्रेंटिसशिप के 3500 पदों पर वैकेंसी, आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, जानें कैसे करें अप्लाई

केनरा बैंक ने अप्रेंटिसशिप के 3500 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। इच्छुक उम्मीदवार अक्टूबर की इस तरीख तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी की फुल डिटेल्स और आवेदन की अंतिम तारीख जानने के लिए पढ़ें ये खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 9 October 2025, 1:40 PM IST
google-preferred

New Delhi: अगर आप भी बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार अवसर है। केनरा बैंक ने हाल ही में अप्रेंटिसशिप के लिए बड़ी भर्ती का ऐलान किया है। इस भर्ती के तहत देशभर में कुल 3500 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। केनरा बैंक का यह कदम उन युवाओं के लिए खास है जो बैंकिंग क्षेत्र में अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं, साथ ही उन्हें स्थिर आय भी चाहिए।

अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए पात्रता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री (Graduation) होना जरूरी है। इसके साथ ही, उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्रों, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी आवेदन के समय अपलोड करनी होगी। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और इच्छुक उम्मीदवार केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

तटरक्षक बल में भर्ती की प्रक्रिया शुरू, युवाओं के लिए है शानदार अवसर, जानें नौकरी पाने की पूरी जानकारी

क्या होनी चाहिए आयु सीमा ?

उम्र सीमा की बात करें तो, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है। SC और ST उम्मीदवारों को 5 वर्ष, OBC उम्मीदवारों को 3 वर्ष और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट दी गई है।

Canara Bank

केनरा बैंक (सोर्स- गूगल)

इतना मिलेगा स्टाइपेंड

इस अप्रेंटिसशिप के दौरान चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 15,000 रुपए का स्टाइपेंड मिलेगा। इसका मतलब यह है कि आप बैंकिंग सेक्टर में अनुभव हासिल करने के साथ-साथ एक निश्चित आय भी प्राप्त करेंगे, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकती है।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क की बात करें तो सभी सामान्य श्रेणी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है। वहीं, SC, ST और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। इस शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाएगा।

इंजीनियर्स के लिए शानदार मौका; DRDO ने अप्रेंटिस के पदों पर निकाली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

आवेदन प्रक्रिया

केनरा बैंक अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। उम्मीदवारों को सबसे पहले www.nats.education.gov.in पर जाकर होमपेज पर दिए गए “Apply Online” लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद, उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन करना होगा और जरूरी जानकारी भरनी होगी। आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार को अपने आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी और फिर ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना होगा। अंत में, आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख लें।

महत्वपूर्ण तिथियां

1. आवेदन की अंतिम तिथि: 12 अक्टूबर 2025
2. आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत: पहले से ही शुरू हो चुकी है

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 9 October 2025, 1:40 PM IST