

सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल (HCM), असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) और हवलदार क्लर्क (असम राइफल्स) भर्ती 2024 के तहत आयोजित फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) का परिणाम घोषित कर दिया है।
BSF HCM फिजिकल रिजल्ट 2025
New Delhi: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल (HCM), असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनो) और हवलदार क्लर्क (असम राइफल्स) भर्ती 2024 के तहत आयोजित फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी BSF की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
फिजिकल टेस्ट में सफल कुल 2,75,567 अभ्यर्थियों को अब अगले चरण यानी लिखित परीक्षा के लिए अस्थायी रूप से चुना गया है। सफल अभ्यर्थियों की श्रेणीवार संख्या इस प्रकार है:
इस बड़े पैमाने पर हुई चयन प्रक्रिया ने लाखों उम्मीदवारों के लिए अगली परीक्षा की राह खोल दी है।
PET और PST परीक्षा 17 मार्च 2025 से 2 जून 2025 तक देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इन परीक्षणों में अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता और मानकों की जांच की गई, जो भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण था।
अब चयनित अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा, जो कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के रूप में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का प्रारूप इस प्रकार होगा:
लिखित परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
Govt Jobs: 8वीं पास के लिए सरकारी जॉब पाने का मौका, कहीं निकल ना जाए सुनहरा अवसर
दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होने वाले योग्य अभ्यर्थियों के लिए ई-प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) नियत समय पर CSC के माध्यम से जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से BSF की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर अपडेट्स चेक करते रहें।
घटना | तिथि |
---|---|
भर्ती विज्ञापन जारी: | 8 जून 2024 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: | 8 जुलाई 2024 |
PET/PST परीक्षा: | 17 मार्च – 2 जून 2025 |
लिखित परीक्षा: | जल्द घोषित की जाएगी |
BSF द्वारा घोषित यह परिणाम लाखों अभ्यर्थियों के लिए अगले चरण में सफलता की ओर एक बड़ा कदम है। अब सभी की नजरें लिखित परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड जारी होने पर टिकी हैं।
जो अभ्यर्थी इस सूची में शामिल हैं, उन्हें तैयारी में कोई कोताही नहीं बरतनी चाहिए — क्योंकि अगली परीक्षा निर्णायक होगी।