SSC में जीडी भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट, भारी संख्या में बढ़ी पदों की संख्या, यहां जानें सबकुछ

एससीसी ने कांस्टेबल जीडी भर्ती 2025 में युवाओं को सुनहरा मौका जारी किया है, जिसमें उन्होंने वैकेंसी की संख्या बढ़ा दी है। आगे की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 April 2025, 10:31 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः कर्मचारी चयन आयोग यानी SSC ने विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें SSC ने अब पोस्ट की संख्या बढ़ा दी है। पहले 39,481 पदों पर वैकेंसी निकली थी, जो बढ़कर अब 53,690 हो गई है।

इन पदों पर निकाली थी वैकेंसी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, SSC ने असम राइफल्स में राइफलमैन (GD), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (CAPF) के पद पर भर्ती निकाली थी, जिसका कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 4 से 25 फरवरी के बीच हो चुका है।

इस पद पर बढ़ी सबसे ज्यादा वैकेंसी
SSC ने जीडी भर्ती में 14209 वैकेंसी बढ़ाई है। SSC ने सबसे ज्यादा वैकेंसी सीआईएसएफ के पद पर बढ़ाई है, इस पद पर 9426 वैकेंसी बढ़ी है। आवेदन के वक्त केवल 7145 वैकेंसी थी, जो बढ़कर कुल 16571 हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SSC ने पांच सितंबर को भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी।

पुरुषों को मिला सुनहरा मौका
आयोग ने पहले पुरुषों के लिए 35612 वैकेंसी जारी की थी, जो अब बढ़कर 48320 हो गई है। वहीं, महिलाओं के लिए पहले 3869 वैकेंसी निकली थी, जो SSC ने बढ़ाकर 5370 कर दी है।

इतने उम्मीदवारों ने किया आवेदन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसएससी जीडी भर्ती 2025 में 52 लाख 69 हजार 500 उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था। वहीं, इससे पहले साल 2024 में केवल चार लाख 74 हजार 501 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

वैकेंसी डिटेल्स
1. सीमा सुरक्षा बल (BSF) के पद पर 16,371 वैकेंसी
2. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के पद पर 16,571 वैकेंसी
3. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के पद पर 14,359 वैकेंसी
4. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के पद पर 3,468 वैकेंसी
5. असम राइफल्स (AR) के पद पर 1,865 वैकेंसी
6. सशस्त्र सीमा बल (SSB) के पद पर 902 वैकेंसी
7. सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) के पद पर 132 वैकेंसी
8. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पद पर 22 वैकेंसी

ऐसे चेक करें रिजल्ट
यदि आपने एसएससी जीडी भर्ती में आवेदन किया है तो ऐसे आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं और होम पेज के टॉप पर मौजूद रिजल्ट वाले सेक्शन पर क्लिक करें।
2. इसके बाद जीडी वाले सेक्शन पर जाएं और एसएससी जीडी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
3. इन सब के बाद आपके स्क्रीन पर पीडीएफ दिखने लगेगा उसे डाउनलोड करके अपना रिजल्ट चेक कर लें।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 22 April 2025, 10:31 AM IST