

ASRB NET 2025 भर्ती के लिए अप्लाई विंडो ओपन हो चुकी है, जिसकी लास्ट डेट 21 मई 2025 है। पूरी डिटेल्स जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये स्पेशल रिपोर्ट
एएसआरबी नेट 2025 (सोर्स- इंटरनेट)
नई दिल्लीः वैज्ञान क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए युवाओं के लिए सुनहरा मौका मिला है , जिसका युवा काफी समय से इंतजार कर रहे थे। बता दें कि कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड यानी ASRB ने नेट 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसकी आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रीलिम्स परीक्षा 2 से 4 सितंबर 2025 के बीच हो सकती है। वहीं, मेन्स एग्जाम 7 सितंबर 2025 को आयोजित हो सकता है। इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आइए फिर आपको ASRB NET 2025 के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
ASRB NET 2025 की डिटेल्स
1. विषय वस्तु विशेषज्ञ (SMS) में 41 पद
2. कृषि अनुसंधान सेवा (ARS) में 458 पद
3. वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी (STO) में 83 पद
कुल पद - 582
शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। वहीं, कैंडिटेट्स पीएचडी भी पास होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कैडिडेंट्स का चयन प्रीलिम्स एग्जाम, मेन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
एग्जाम पैटर्न
ASRB NET 2025 की परीक्षा एमसीक्यू के आधार पर होगी, जिसमें 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न का जवाब एक अंक का होगा, जिसके लिए कैंडिडेट्स को दो घंटे का समय दिया जाएगा। वहीं, हर गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा।
इसके अलावा मेन्स एग्जाम 300 अंकों का होगा और इंटरव्यू 45 अंकों का होगा। जो कैंडिडेट्स इन तीनों परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करेगा, वो ही आगे के लिए चयनित होगा।
आयु सीमा
ASRB NET में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है।
सैलरी
ऐसा कहा जा रहा है कि चयनित उम्मीदवार को इस पद के लिए 80 हजार से लेकर 1 लाख तक सैलरी मिल सकती है। हालांकि सैलरी कैंडिडेट्स के अनुभव और योग्यता पर निर्भर है।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट asrb.org.in पर जाएं और ASRB NET 2025 वाले लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी गई डिटेल्स फील करें और फॉर्म सब्मिट कर दें। ध्यान रखें कि इसका एक प्रिंट आउट अपने पास संभाल कर रख लें।