Allahabad University Recruitment: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के कई पद खाली, इनको मिलेगी नौकरी

नामी यूनिवर्सिटी में जॉब की ख्वाइश रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशी की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 April 2025, 1:14 PM IST
google-preferred

इलाहाबाद: शिक्षा क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (University of Allahabad) ने प्रोफेसर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवदेन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट (allduniv.ac.in) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्तियां
टीचिंग भर्ती के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जारी है।

आवेदन तिथि
इच्छुक आवेदक 11 अप्रैल से 02 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या
इस टीचिंग भर्ती के तहत विभिन्न विषयों के कुल 317 पदों को भरा जाना है।, जिसमें सहायक प्रोफेसर के 127 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 126 पद और प्रोफेसर के 64 पद शामिल हैं। जो विश्वविद्यालय के 35 से अधिक विभागों के लिए निर्धारित हैं। इन विभागों में जियोग्राफी, केमिस्ट्री, लॉ, फिजिकल एजुकेशन समेत कई विषय शामिल हैं।

शैक्षणिक योग्यता
सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor)
उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही नेट (NET)/जेआरएफ (JRF)/पीएचडी (Ph.D.) में से कोई एक योग्यता अनिवार्य है।

एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor)
उम्मीदवार को संबंधित विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। इस पद के लिए अनुभव और अनुसंधान कार्य की भी शर्तें लागू हो सकती हैं।

प्रोफेसर (Professor)
प्रोफेसर पद हेतु भी उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ उच्च स्तर के शैक्षणिक अनुभव और शोध कार्य की अपेक्षा की जाती है।
आवेदन शुल्क?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 हजार रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, जनरल, ओबीसी एवं EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 2000 रुपये का आवेदन शुल्क तथी पीएच कैंडिडेट्स को 100 रुपये का शुल्क देना होगा।

ऐसे करें आवेदन
• इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (allduniv.ac.in) या भर्ती पोर्टल पर जाएं।
• होमपेज पर "Recruitments" या "Teaching Positions 2025" लिंक पर क्लिक करें।
• यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर आवेदन पत्र भरें और व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता, अनुभव आदि दर्ज करें।
• पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, शैक्षिक प्रमाणपत्र, अनुभव प्रमाणपत्र आदि स्कैन करके अपलोड करें।
• डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।
• आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह अप्लाई करने से पहले एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।

Location : 
  • Allahabad

Published : 
  • 20 April 2025, 1:14 PM IST

Related News

No related posts found.