

कश्मीर के कुलगाम जिले के अखाल क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ चल रहा सुरक्षा अभियान नौवें दिन भी जारी है। अब तक दो जवान शहीद और दस घायल हो चुके हैं। अभियान जम्मू-कश्मीर में अब तक का सबसे लंबा चलने वाला आतंक विरोधी ऑपरेशन बनता जा रहा है।
भारतीय सेना (Img: Google)
Srinagar: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखाल इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ का आज नौवां दिन है। बीती रात क्षेत्र में एक बार फिर जोरदार गोलीबारी और धमाकों की आवाजें गूंजती रहीं। इस दौरान सेना के दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो अन्य जवान घायल हुए हैं। अब तक इस मुठभेड़ में एक आतंकी का शव बरामद किया गया है और दस जवान घायल हो चुके हैं।
सूत्रों के अनुसार, घने जंगल और प्राकृतिक गुफा जैसे कठिन इलाकों का लाभ उठाते हुए कम से कम तीन या अधिक आतंकी अब भी छिपे हुए हैं। उनका पीछा करने और उन्हें ढूंढ निकालने के लिए सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चला रहे हैं।
अब तक की कार्रवाई और चुनौतियां
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान को और तेज कर दिया गया है। दुर्गम पहाड़ी इलाके और घने जंगलों के चलते अभियान बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है। आतंकी पहाड़ी चट्टानों और गुफाओं में छिपे हैं, जिससे उनकी लोकेशन का पता लगाने में समय लग रहा है।
सेना ड्रोन, थर्मल इमेजिंग और हेलीकॉप्टर जैसे आधुनिक साधनों की मदद से आतंकियों की हरकतों पर नजर रख रही है। अभियान की निगरानी उच्चस्तरीय कमांडरों द्वारा की जा रही है और जमीन पर मौजूद जवान हर संभावित खतरे का जवाब देने को तैयार हैं।
ऑपरेशन महादेव की सफलता से मिला हौसला
इससे पहले सेना ने ऑपरेशन महादेव के तहत पहलगाम हमले से जुड़े तीन आतंकियों को मार गिराया था। यह ऑपरेशन सेना और खुफिया एजेंसियों की सटीक योजना का नतीजा था। इस संबंध में गृह मंत्री अमित शाह ने भी संसद में जानकारी दी थी कि 22 अप्रैल को खुफिया एजेंसियों को इन आतंकियों के बारे में इनपुट मिला था। उसी के आधार पर ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।
हालांकि मुठभेड़ में जवानों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ा है, लेकिन उनका हौसला डगमगाया नहीं है। शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए सेना ने साफ किया है कि आतंकवाद के खिलाफ यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक आखिरी आतंकी को मार नहीं गिराया जाता।
घायल जवानों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है और सरकार की ओर से सभी आवश्यक सहायता मुहैया कराई जा रही है।