Trump Tariff: ट्रंप ने यूरोपीय संघ और मेक्सिको पर लगाया 30% टैरिफ, बताया ये कारण

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ और मेक्सिको पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह कदम अमेरिका की व्यापार नीति में एक बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। ट्रंप ने इस फैसले को राष्ट्रीय सुरक्षा और व्यापार घाटे से जुड़ा बताया है। जानिए इस फैसले के पीछे के कारण और संभावित प्रभाव।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 13 July 2025, 10:47 AM IST
google-preferred

New Delhi: शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा फैसला लिया और यूरोपीय संघ (EU) तथा मेक्सिको पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की। यह नई टैरिफ नीति एक अगस्त से प्रभावी हो जाएगी। यह घोषणा ट्रंप के व्यापार संबंधों और राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति में बड़ा बदलाव माना जा रहा है।

ट्रंप ने इस कदम को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से किए गए पत्रों में बताया जिनमें उन्होंने अमेरिका के दो सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों पर टैरिफ लगाने का कारण स्पष्ट किया।

मेक्सिको के खिलाफ ट्रंप का रुख

ट्रंप ने मेक्सिको के नेता को लिखे पत्र में यह माना कि मेक्सिको ने अवैध प्रवासियों और ‘फेंटेनाइल’ की अमेरिकी सीमा में तस्करी को रोकने में कुछ मदद की है। हालांकि, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मेक्सिको ने मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए। ट्रंप के अनुसार यह एक राष्ट्रीय सुरक्षा का खतरा है जिससे अमेरिका को बचाने के लिए कड़ा कदम उठाना जरूरी है।

US President Donald Trump (Source-Google)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (सोर्स-गूगल)

यूरोपीय संघ के खिलाफ व्यापार घाटे को राष्ट्रीय सुरक्षा खतरा बताया

ट्रंप ने यूरोपीय संघ को लिखे पत्र में बताया कि अमेरिका ने कई वर्षों तक यूरोपीय संघ के साथ व्यापारिक संबंधों पर चर्चा की, लेकिन शुल्क, गैर-शुल्क नीतियों और व्यापार बाधाओं के कारण अमेरिका को भारी व्यापार घाटा झेलना पड़ा है। उन्होंने कहा कि यह व्यापार घाटा अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन गया है। उन्होंने यूरोपीय संघ से पारस्परिक व्यापार नीति की मांग की, जो अब तक पूरी नहीं हुई है।

ट्रेड युद्ध की तरफ बढ़ता कदम

यह कदम ट्रंप के व्यापार नीति के उस हिस्से का हिस्सा है, जिसमें वे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने और विदेशी देशों द्वारा अमेरिका का शोषण रोकने की कोशिश कर रहे हैं। ट्रंप का मानना है कि दशकों से अन्य देश अमेरिका की अर्थव्यवस्था का फायदा उठा रहे हैं।

ट्रंप द्वारा लगाए गए इस टैरिफ से विश्व व्यापार में एक बड़ा उलटफेर होगा। यह कदम व्यापारिक नियमों और वैश्विक बाजार के संतुलन को प्रभावित करेगा।

व्यापक प्रभाव और प्रतिक्रिया

ट्रंप की नई टैरिफ नीति ने अब तक 24 देशों और 27 सदस्यीय यूरोपीय संघ के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं। इन टैरिफों के कारण कई देशों ने जवाबी टैरिफ लगाने की धमकी भी दी है, जिससे वैश्विक ट्रेड युद्ध की आशंका बढ़ गई है।

अमेरिकी व्यापार नीति में यह बदलाव 2024 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान का भी हिस्सा माना जा रहा है, जहां ट्रंप इसे अमेरिकी उद्योगों और नौकरियों के लिए एक बड़ा प्लस बताना चाहते हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 13 July 2025, 10:47 AM IST

Advertisement
Advertisement