

नेपाल में जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच शुक्रवार तक पूर्ण कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। भारत सरकार ने नेपाली हालात को देखते हुए यात्रा न करने की एडवाइजरी जारी की है। भारतीय दूतावास और पश्चिम बंगाल पुलिस ने आपातकालीन हेल्पलाइन भी जारी की है।
नेपाल में हालात तनावपूर्ण
New Delhi: नेपाल में बढ़ती हिंसा और अस्थिर हालात को देखते हुए प्रशासन ने शुक्रवार सुबह तक कर्फ्यू लागू कर दिया है। सरकार ने दिन में निषेधाज्ञा (Section 144) लागू की है, जबकि रात में पूर्ण कर्फ्यू का आदेश दिया गया है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार सुबह और शाम को दो-दो घंटे की ढील दी जाएगी, लेकिन इस दौरान भी सिर्फ अत्यावश्यक कार्य के लिए ही बाहर निकलने की अनुमति होगी।
नेपाल के विभिन्न हिस्सों में बीते दिनों हुई हिंसक घटनाओं, प्रदर्शन और पुलिस झड़पों ने हालात को बिगाड़ दिया है। राजधानी काठमांडू समेत कई क्षेत्रों में सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस और लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा। कई स्थानों पर इंटरनेट सेवा भी बाधित की गई है।
भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने दूसरी बार यात्रा एडवाइजरी जारी करते हुए भारतीय नागरिकों से नेपाल की यात्रा टालने की अपील की है। जो भारतीय नागरिक नेपाल में पहले से मौजूद हैं, उनसे आग्रह किया गया है कि वे अपने ठिकानों पर ही रहें, बाहर न निकलें और स्थानीय प्रशासन व भारतीय दूतावास की सलाहों का पालन करें।
+977 – 980 860 2881 (WhatsApp कॉल उपलब्ध)
+977 – 981 032 6134 (WhatsApp कॉल उपलब्ध)
पश्चिम बंगाल पुलिस ने नेपाल में फंसे भारतीय पर्यटकों की सहायता के लिए विशेष हेल्पलाइन सेवा शुरू की है। खासकर दार्जिलिंग जिले के पानीटंकी और पशुपति चेकपोस्ट्स से भारत लौटने वालों को यह मदद प्रदान की जा रही है:
मोबाइल/WhatsApp: 9147889078
लैंडलाइन: 0354-2252057
परिवहन की सुविधा के लिए भारत के नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) ने एयर इंडिया और इंडिगो जैसी एयरलाइंस को काठमांडू से अतिरिक्त उड़ानें शुरू करने के निर्देश दिए हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बताया कि जैसे ही काठमांडू एयरपोर्ट संचालन के लिए खुला, उड़ानें आज शाम से और आगामी दिनों में बढ़ाई जाएंगी। एयरलाइंस को यह भी कहा गया है कि टिकट किराया उचित स्तर पर रखा जाए, ताकि आम यात्रियों को आर्थिक बोझ न उठाना पड़े।