मुतक्की से मुलाकात के बाद एस जयशंकर का बड़ा ऐलान, क्या पाकिस्तान को लगेगा झटका?

दिल्ली में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुतक्की से बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत के तकनीकी मिशन को दूतावास स्तर पर उन्नत करने की घोषणा की। दोनों देशों ने सुरक्षा, विकास और व्यापार में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 10 October 2025, 2:46 PM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुतक्की के साथ बैठक के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भारत के तकनीकी मिशन को काबुल में भारतीय दूतावास के स्तर पर उन्नत करने की घोषणा की। इस अवसर पर जयशंकर ने कहा कि भारत अफ़ग़ानिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और स्वतंत्रता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

दोनों देशों का द्विपक्षीय सहयोग

बैठक में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा की। एस जयशंकर ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान के बीच घनिष्ठ सहयोग न केवल राष्ट्रीय विकास बल्कि क्षेत्रीय स्थिरता और लचीलापन बढ़ाने में भी सहायक है। उन्होंने आतंकवाद के साझा खतरे का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों देशों को आतंकवाद के सभी रूपों से मिलकर निपटना होगा।

India-Afghan Trade

दोनों देशों का द्विपक्षीय सहयोग

प्राकृतिक आपदाओं में भारत की मदद

जयशंकर ने अफगानिस्तान में प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भारत की मदद का उदाहरण देते हुए बताया कि कुनार और नंगरहार भूकंप के समय भारतीय राहत सामग्री प्रभावित क्षेत्रों में सबसे पहले पहुंचाई गई। इसके अलावा, भारत प्रभावित क्षेत्रों में आवास पुनर्निर्माण में भी योगदान देगा।

UN में पाकिस्तान की हुई घनघोर बेइज्जती! जयशंकर ने जमकर सुनाई खरी-खोटी, जानें क्यों हुई बोलती बंद

व्यापार और निवेश के अवसर

अफगानिस्तान में खनन और व्यापार के अवसरों पर चर्चा करते हुए जयशंकर ने कहा कि भारतीय कंपनियों को अफगानिस्तान में निवेश और खनन के अवसरों के लिए आमंत्रित करना सराहनीय कदम है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि काबुल और नई दिल्ली के बीच अतिरिक्त उड़ानों की शुरुआत से द्विपक्षीय व्यापार और संपर्क और मजबूत होंगे।

साझा हित और भविष्य की प्रतिबद्धता

बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने साझा हितों जैसे आर्थिक विकास, तकनीकी सहयोग, व्यापारिक और वाणिज्यिक संबंध, आपदा प्रबंधन और सुरक्षा मामलों पर विस्तार से चर्चा की। जयशंकर ने कहा कि विकास और समृद्धि के प्रति दोनों देशों की प्रतिबद्धता मजबूत है और इसे बढ़ाने के लिए संयुक्त प्रयास जारी रहेंगे।

ट्रंप के टैरिफ ने ग्लोबल साउथ को पहुंचाया नुक्सान? BRICS देशों की बढ़ी चिंता, जयशंकर ने कही बड़ी बात

अफगानिस्तान की सराहना

बैठक के अंत में अफगान विदेश मंत्री मुतक्की ने भारत की पहल और सहयोग की सराहना की। दोनों देशों ने आगे भी घनिष्ठ संपर्क बनाए रखने और क्षेत्रीय स्थिरता, सुरक्षा और विकास के लिए सहयोग जारी रखने पर सहमति व्यक्त की।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 October 2025, 2:46 PM IST