Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर 500 से अधिक ड्रोन और 80 मिसाइलों से भीषण हमला, खारकीव में तबाही

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध एक बार फिर गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 8 June 2025, 4:13 PM IST
google-preferred

कीव: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध एक बार फिर गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। 1 जून को यूक्रेन द्वारा रूस के एयरबेस और लड़ाकू विमानों पर किए गए हमले के जवाब में, रूस ने अब यूक्रेन पर लगातार तीसरे दिन भीषण हमले किए हैं। पिछले तीन दिनों में रूस ने 500 से अधिक ड्रोन और 80 से ज्यादा मिसाइलों का इस्तेमाल करते हुए यूक्रेन के प्रमुख शहरों को निशाना बनाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस व्यापक हमले में पूर्वी यूक्रेन के खारकीव शहर को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा है। यहां एक शक्तिशाली हवाई हमले में कम से कम 3 नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 22 अन्य घायल हुए हैं, जिनमें एक मासूम बच्चा भी शामिल है। खारकीव के मेयर इहोर टेरेखोव ने इस हमले को युद्ध शुरू होने के बाद का अब तक का सबसे भयानक हमला बताया है।

खारकीव बना रूसी हमलों का केंद्र

शनिवार को हुए इस हमले में रूस ने खारकीव के नागरिक औद्योगिक क्षेत्रों, बहुमंजिला रिहायशी इमारतों, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य बुनियादी ढांचों को निशाना बनाया। गवर्नर ओलेह सिनीहूबोव के अनुसार, रूस ने यहां एक नागरिक औद्योगिक क्षेत्र पर विशेष रूप से हमला किया जिससे कई इमारतें जलकर राख हो गईं और कई लोग मलबे में फंस गए। बचाव अभियान अभी भी जारी है।

रॉकेट फैक्ट्री भी बनी निशाना

रूस द्वारा किए गए ड्रोन हमलों में यूक्रेन की एक प्रमुख रॉकेट निर्माण फैक्ट्री भी तबाह हो गई है। यह फैक्ट्री यूक्रेनी रक्षा प्रणाली के लिए अहम मानी जाती थी। यह हमला न केवल सैन्य दृष्टि से, बल्कि मनोवैज्ञानिक दृष्टि से भी यूक्रेन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

मिसाइल और ड्रोन का हमला

रूसी रक्षा मंत्रालय के अनुसार, शनिवार को रूस ने यूक्रेन पर 40 ड्रोन, 1 मिसाइल और 4 निर्देशित बम दागे। इसके पहले के दो दिनों में 400 ड्रोन और 45 मिसाइलों से हमला किया गया था। हमले की इस श्रृंखला से साफ है कि रूस अब यूक्रेन के भीतर गहराई तक हमला करने की रणनीति पर काम कर रहा है।

यूक्रेन की जवाबी कार्रवाई

यूक्रेन की वायुसेना ने दावा किया है कि उसने रूस के 206 ड्रोन और 9 मिसाइलों में से 87 ड्रोन मार गिराए हैं, जबकि 80 ड्रोन को इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर तकनीक से निष्क्रिय किया गया। हालांकि भारी तबाही और जान-माल के नुकसान को पूरी तरह टालना संभव नहीं हो सका।

रूस के एयरबेस पर यूक्रेनी हमला

यह ताजा हमला तब हुआ है जब कुछ दिन पहले यूक्रेन ने रूस के भीतर पांच एयरबेस और 41 फाइटर जेट्स को ड्रोन हमले में तबाह करने का दावा किया था। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इसे बड़ी सैन्य सफलता बताया था, जिसके बाद रूस की यह जवाबी कार्रवाई सामने आई है।

Location : 

Published :