BRICS Summit: पीएम मोदी ने शुरू की 5 देशों की यात्रा, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में इस मुद्दे पर रहेगा खास फोकस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई 2025 से पांच देशों की विदेश यात्रा पर हैं। वह सबसे पहले घाना पहुंचे और फिर त्रिनिदाद एवं टोबेगो के बाद अब ब्राजील में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 6 July 2025, 6:35 PM IST
google-preferred

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 जुलाई 2025 से पांच देशों की विदेश यात्रा पर शुरुआत की है। इस यात्रा में उन्होंने सबसे पहले घाना का दौरा किया और फिर त्रिनिदाद एवं टोबेगो पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा विशेष रूप से वैश्विक संबंधों और ब्रिक्स (BRICS) समूह के विकास के संदर्भ में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी अब ब्राजील पहुंच चुके हैं, जहां वह 6-7 जुलाई 2025 को होने वाले 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

ब्रिक्स का महत्व और उद्देश्य

ब्रिक्स, दुनिया की प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं का संगठन है, जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन, और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। इस संगठन का उद्देश्य वैश्विक शासन में सुधार, सुरक्षा और शांति की स्थिति को बढ़ावा देना, और आर्थिक सहयोग को सुदृढ़ करना है। प्रधानमंत्री मोदी के ब्राजील दौरे का उद्देश्य इस संगठन के तहत वैश्विक दक्षिण (Global South) के देशों की आवाज को मजबूत करना है।

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का एजेंडा

इस वर्ष के ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मुख्य थीम “सतत और समावेशी शासन के लिए ग्लोबल साउथ सहयोग को और मजबूत करना” रखी गई है। इस शिखर सम्मेलन में सदस्य देश विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जिनमें वैश्विक शासन में सुधार, सुरक्षा, शांति, और आर्थिक-वित्तीय मामलों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की भूमिका को भी शामिल किया जाएगा। पर्यावरण, वैश्विक स्वास्थ्य, और CoP30 जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

ब्रिक्स के इस शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हिस्सा नहीं ले रहे हैं, लेकिन चीन के प्रधानमंत्री इस सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे। 2025 में होने वाली बैठक में भारत का नेतृत्व महत्वपूर्ण है क्योंकि 2026 में भारत को ब्रिक्स की अध्यक्षता सौंपी जाएगी।

भारत का भविष्य और BRICS की अध्यक्षता

ब्रिक्स के मंच से भारत आतंकवाद के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने की योजना बना रहा है और वैश्विक शांति के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने का प्रस्ताव रखेगा। इसके अलावा, भारत को 2026 में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भी सौंपी जाएगी, जो कि भारतीय विदेश नीति के लिहाज से एक बड़ी उपलब्धि है। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि वह भारत की शक्ति और कूटनीतिक स्थिति को मजबूती से प्रस्तुत करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी का ब्राजील दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जुलाई से 8 जुलाई 2025 तक ब्राजील में रहेंगे और 6-7 जुलाई को होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। 8-9 जुलाई को ब्राजील सरकार उनके सम्मान में एक स्टेट विजिट आयोजित करेगी, जहां वह कई द्विपक्षीय मुलाकातें भी करेंगे।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 6 July 2025, 6:35 PM IST