मिचेल स्टार्क ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, ये है इस फैसले के पीछे की बड़ी वजह

मिचेल स्टार्क ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। स्टार्क 2021 के टी20 विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम के अहम खिलाड़ी रहे हैं। उनके इस फैसले से उनके फैन्स को बड़ा झटका लगा है। उनका आखिरी टी20 मैच जून 2024 में भारत के खिलाफ खेला गया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 2 September 2025, 1:39 PM IST
google-preferred

New Delhi: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (T20I) से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 35 वर्षीय स्टार्क ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी और करीब 13 वर्षों तक इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने कुल 65 टी20 मैचों में हिस्सा लिया और 79 विकेट हासिल किए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/20 का रहा है।

मिचेल स्टार्क का शानदार प्रदर्शन

मिचेल स्टार्क 2021 में यूएई में आयोजित टी20 विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रमुख सदस्य थे। यह टीम ऑस्ट्रेलिया का पहला मेंस टी20 विश्व कप खिताब जीतने में सफल रही। इस फॉर्मेट में स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिनके आगे केवल एडम जाम्पा हैं जिन्होंने 130 विकेट लिए हैं।

क्यों लिया टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास?

स्टार्क ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि टेस्ट क्रिकेट हमेशा से उनकी प्राथमिकता रहा है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में भारत के विदेशी टेस्ट दौरे, प्रतिष्ठित एशेज सीरीज और 2027 के वनडे विश्व कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट्स हैं, जिनके लिए वे खुद को पूरी तरह से फिट रखना चाहते हैं। इसीलिए उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।

अंतिम मैच भारत के खिलाफ खेला

उनका आखिरी टी20 मैच जून 2024 में भारत के खिलाफ खेला गया। इस फैसले से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी यूनिट को आगामी टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए भी पर्याप्त समय मिलेगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया के जरिए इस फैसले की पुष्टि की।

मिचेल स्टार्क ने अपने इस फैसले पर क्या कहा?

मिचेल स्टार्क ने अपने बयान में कहा, “टेस्ट क्रिकेट मेरी हमेशा से सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। मैंने हर टी20 मैच का भरपूर आनंद लिया है, खासकर 2021 विश्व कप का जो मेरे लिए खास था। हमारे पास एक बेहतरीन टीम थी और उस सफर का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत खुशी की बात रही।” उन्होंने आगे कहा, “आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स के लिए खुद को फिट और तरोताजा रखना जरूरी है। यह कदम मुझे और हमारी टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार करेगा।”

जॉर्ज बेली ने कहा- टी20 करियर पर गर्व होना चाहिए

चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने भी स्टार्क की प्रशंसा करते हुए कहा, “मिचेल को अपने टी20 करियर पर गर्व होना चाहिए। वह 2021 विश्व कप जीतने वाली टीम के अहम सदस्य थे और पूरे करियर में उन्होंने मैच का रुख बदलने वाली गेंदबाजी की है। हम उनके टी20 करियर को सही समय पर सम्मान देंगे और खुशी है कि वह अभी भी टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सक्रिय रहना चाहते हैं।”

ऑस्ट्रेलिया टीम को दिलाई कई सफलता

मिचेल स्टार्क की तेज और सटीक गेंदबाजी ने उन्हें टी20 क्रिकेट में एक प्रमुख गेंदबाज बना दिया था। उनकी शुरुआत के समय से लेकर अब तक के करियर में उनके शुरुआती स्पेल और डेथ ओवर की गेंदबाजी विपक्षी टीमों के लिए बड़ी चुनौती रही है। हालांकि स्टार्क को इस फॉर्मेट में पांच विकेट लेने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने अपनी निरंतरता और दबाव वाली गेंदबाजी से कई मैचों में ऑस्ट्रेलिया को बढ़त दिलाई।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 2 September 2025, 1:39 PM IST