

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में अखल देवसर के जंगलों में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ तीसरे दिन भी जारी है। अब तक तीन आतंकियों को मार गिराया गया है, जिनमें लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी हारिस नजीर भी शामिल है। ऑपरेशन के दौरान एक सैन्य अधिकारी घायल हुआ है। क्षेत्र में अभी और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
कुलगाम मुठभेड़ 2025
New Delhi: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल देवसर इलाके में तीसरे दिन भी आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है। अब तक हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे जा चुके हैं, जिनमें लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय आतंकी हारिस नजीर भी शामिल है। सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह मुठभेड़ शुक्रवार रात शुरू हुई थी।
कौन था हारिस नजीर?
मारे गए आतंकियों में शामिल हारिस पुलवामा जिले के कच्चीपोरा गांव का निवासी था। वह 24 जून 2023 से आतंकी गतिविधियों में सक्रिय था और C कैटेगरी का आतंकी माना जा रहा था। बायसरन आतंकी हमले के बाद जारी 14 आतंकियों की लिस्ट में हारिस का नाम शामिल था।
मुठभेड़ की शुरुआत कैसे हुई?
सैन्य सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार रात को खुफिया जानकारी मिली थी कि अखल के जंगलों में चार से पांच आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सेना की 9 राष्ट्रीय राइफल्स, CRPF, जम्मू-कश्मीर पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।
जब सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की, तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल के भीतर भाग गए। शनिवार रात से लेकर रविवार सुबह तक रुक-रुक कर फायरिंग होती रही।
तीसरे दिन का घटनाक्रम
रविवार को ऑपरेशन के तीसरे दिन एक और आतंकी को मार गिराया गया। इस प्रकार कुल तीन आतंकियों को ढेर किया जा चुका है। अब तक मुठभेड़ स्थल से एक AK राइफल, दो मैगजीन, हथगोले और अन्य गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।
सैन्य अधिकारी घायल
इस ऑपरेशन में एक सैन्य अधिकारी गोली लगने से घायल हुए हैं। उन्हें श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, अभी तक सेना की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
एक हफ्ते में तीसरी बड़ी मुठभेड़
क्षेत्र में अभी भी खतरा बरकरार
सुरक्षाबलों को आशंका है कि जंगल में अभी भी अन्य आतंकी छिपे हो सकते हैं। ड्रोन और थर्मल इमेजिंग सिस्टम की मदद से तलाशी अभियान को तेज कर दिया गया है। सेना पूरे इलाके को सुरक्षित और नियंत्रित करने के प्रयास में जुटी हुई है।