Iran Travel Advisory: भारतीय दूतावास ने ईरान यात्रा को लेकर जारी की एडवाइजरी, नागरिकों को दी यह सलाह

ईरान-इस्राइल तनाव और अमेरिका द्वारा किए गए हमलों के बीच भारत ने अपने नागरिकों को ईरान यात्रा को लेकर अलर्ट किया है। भारतीय दूतावास ने नई एडवाइजरी जारी कर नागरिकों को सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने को कहा है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 16 July 2025, 8:01 AM IST
google-preferred

New Delhi: ईरान और इस्राइल के बीच बढ़ते सैन्य तनाव और अमेरिका द्वारा ईरान पर की गई कार्रवाइयों के चलते मध्य एशिया में हालात बेहद संवेदनशील हो गए हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए ईरान स्थित भारतीय दूतावास ने वहां की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एक नई एडवाइजरी जारी की है। यह सलाह ऐसे समय में आई है जब क्षेत्र में युद्ध जैसे हालात बनते जा रहे हैं और कई देशों ने अपने नागरिकों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

क्या कहा गया है एडवाइजरी में?

दूतावास द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि पिछले कई हफ्तों में सुरक्षा संबंधी घटनाक्रमों को देखते हुए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे ईरान की गैर-जरूरी यात्रा करने से पहले मौजूदा स्थिति पर गंभीरता से विचार करें।

साथ ही यह भी कहा गया है कि भारतीयों को नवीनतम क्षेत्रीय घटनाओं पर लगातार नजर बनाए रखनी चाहिए और भारत सरकार तथा संबंधित दूतावासों द्वारा जारी परामर्शों का पालन करना चाहिए।

जो भारतीय पहले से ईरान में हैं, उनके लिए क्या सलाह है?

एडवाइजरी में ईरान में पहले से रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। दूतावास ने कहा है कि यदि कोई भारतीय नागरिक ईरान छोड़ना चाहता है, तो वह उपलब्ध व्यावसायिक उड़ानों या नौका सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।

Symbolic photo (Source-Google)

प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स-गूगल)

इसके साथ ही नागरिकों को भारतीय दूतावास के साथ संपर्क में रहने, स्थानीय कानूनों और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की भी सलाह दी गई है।

मध्य एशिया में क्यों बढ़ रहा है तनाव?

हाल के हफ्तों में ईरान और इस्राइल के बीच सैन्य झड़पों और अमेरिका द्वारा किए गए लक्षित हमलों ने मध्य एशिया में तनाव को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। इसका सीधा असर क्षेत्रीय स्थिरता पर पड़ रहा है, जिससे भारत सहित कई देशों की चिंता बढ़ गई है।

भारत की तैयारी और सतर्कता

भारत सरकार पहले से ही इस संवेदनशील स्थिति को लेकर सतर्क है। विदेश मंत्रालय लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा है और समय-समय पर अपडेट के जरिए नागरिकों को सूचित कर रहा है। साथ ही, भारतीय दूतावास स्थानीय स्तर पर भी सभी जरूरी प्रयास कर रहा है ताकि वहां मौजूद भारतीय सुरक्षित रहें।

Location : 

Published : 

No related posts found.