

रूस ने रविवार सुबह यूक्रेन पर सबसे बड़ा और सबसे आक्रामक ड्रोन हमला किया। डाइनामइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए क्या थी वजह
रूस का यूक्रेन पर ड्रोन हमला (सोर्स-इंटरनेट)
अंतरराष्ट्रीय न्यूज़: रूस ने रविवार सुबह यूक्रेन पर युद्ध शुरू होने के बाद का सबसे बड़ा और सबसे आक्रामक ड्रोन हमला किया। इस हमले में डिनिप्रोपेट्रोव्स्क और डोनेट्स्क क्षेत्रों को निशाना बनाया गया, जिससे न केवल यूक्रेनी रक्षा प्रणाली पर दबाव बढ़ा, बल्कि आम नागरिकों के बीच दहशत का माहौल भी बन गया।
डाइनामइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यूक्रेन की वायु सेना ने जानकारी दी कि रूस ने रात भर में कुल 273 विस्फोटक ड्रोन और डिकॉय दागे, जो युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक का एक रात में किया गया सबसे बड़ा ड्रोन हमला है। इनमें से 88 ड्रोन को यूक्रेनी रक्षा बलों ने मार गिराया, जबकि 128 अन्य इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग के कारण लापता हो गए। इस हमले ने यूक्रेन की वायु सुरक्षा प्रणाली को गंभीर चुनौती दी है।
पहले के हमलों से बड़ा हमला
रूस ने इस बार जिस मात्रा में ड्रोन का प्रयोग किया, उसने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। युद्ध शुरू होने की तीसरी वर्षगांठ से पहले रूस ने यूक्रेन पर 267 ड्रोन दागे थे, लेकिन इस बार का हमला इससे भी बड़ा साबित हुआ। कीव क्षेत्र के गवर्नर माईकोला कालाश्निक ने जानकारी दी कि इस हमले में एक 28 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में एक 4 साल का मासूम बच्चा भी शामिल है। इस हमले ने न केवल यूक्रेन की सैन्य ताकत को निशाना बनाया, बल्कि आम नागरिकों की जिंदगियों को भी तबाह कर दिया।
रूस का दावा और यूक्रेन की प्रतिक्रिया
दूसरी ओर, रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने रात भर में सात यूक्रेनी ड्रोन और रविवार सुबह 14 अन्य ड्रोन मार गिराए। हालांकि, रूस के इन दावों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है। यह हमला रूस और यूक्रेन के बीच शुक्रवार को हुई पहली सीधी बातचीत के ठीक बाद हुआ। इस बातचीत में युद्धविराम की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका।
पुतिन से बात करेंगे डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि वह सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत करेंगे। इसके बाद वह यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की और नाटो देशों के नेताओं से भी चर्चा करेंगे। ट्रंप का दावा है कि वह यूक्रेन में जारी इस विनाशकारी युद्ध को समाप्त करने के लिए ठोस प्रयास करेंगे। हालांकि, रूस के ताजा हमलों ने इन शांति प्रयासों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कीव में रात भर सायरन गूंजते रहे और नागरिक बम शेल्टरों में शरण लेने को मजबूर हुए। यूक्रेन की जनता अब भी एक स्थायी शांति की उम्मीद में है, लेकिन ताजा हमलों ने इस सपने को और दूर कर दिया है।