जर्मनी में फिल्मी स्टाइल में हुआ खतरनाक हादसा, झाड़ियों को चीरते हुए बगीचे में घुसी कार, खेल रहे बच्चे को रौंदा

जर्मनी के बोमटे में एक कार अनियंत्रित होकर बगीचे में खेल रहे बच्चे को टक्कर मारते हुए खलिहान की छत पर जा गिरी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और बच्चा ICU में भर्ती है, हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 21 July 2025, 11:36 AM IST
google-preferred

New Delhi: जर्मनी के बोमटे क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने वाला और दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। एक अनियंत्रित कार पहले सड़क पर दूसरी गाड़ी से टकराई, फिर झाड़ियों को पार करती हुई एक घर के बगीचे में जा घुसी, जहां ट्रेम्पोलीन पर खेल रहे एक बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार हवा में उछलती हुई पास के खलिहान की छत पर जा गिरी, जो जमीन से करीब 3 मीटर (10 फीट) ऊंचाई पर थी।

इस भयावह घटना में कार में सवार महिला को गंभीर चोटें आईं हैं, जबकि तीन बच्चों को हल्की चोटें आईं। बगीचे में खेल रहा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना रविवार को हुई जब एक परिवार अपनी कार में यात्रा कर रहा था। 42 वर्षीय व्यक्ति कार चला रहा था और उसके साथ उसकी पत्नी और तीन बच्चे भी मौजूद थे। अचानक नियंत्रण खोने के बाद कार पहले एक अन्य वाहन से टकराई और फिर सड़क किनारे झाड़ियों के बीच से निकलते हुए एक रिहायशी बगीचे में जा घुसी। उसी समय ट्रेम्पोलीन पर एक बच्चा खेल रहा था, जिसे कार ने सीधी टक्कर मार दी।

कार पहुंच गई खलिहान की छत पर

टक्कर के बाद कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि वह हवा में उछलकर पास के खलिहान की छत पर जा गिरी। यह छत करीब 10 फीट ऊंची थी। वहां मौजूद लोग यह देखकर दंग रह गए कि एक कार इस तरह छत पर कैसे जा सकती है। छत पर गिरने के बाद कार वहीं फंस गई और उसे निकालने के लिए स्थानीय आपात सेवाओं को बुलाना पड़ा।

बड़े स्तर पर राहत और बचाव कार्य

हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। मौके पर दर्जनों फायरफाइटर्स, लगभग एक दर्जन एंबुलेंस और दो रेस्क्यू हेलीकॉप्टर पहुंचे। छत पर फंसी कार को निकालने के लिए रेस्क्यू टीम को क्रेन और कटिंग टूल्स की मदद लेनी पड़ी। छत के कुछ हिस्से को काटकर बचावकर्मी कार तक पहुंचे और उसे बाहर निकाला।

महिला गंभीर रूप से घायल, बच्चा अस्पताल में भर्ती

कार में सवार महिला को गंभीर चोटें लगी हैं और उसे तत्काल मेडिकल हेलिकॉप्टर के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, कार में मौजूद तीन बच्चों और चालक को भी हल्की चोटें आई हैं। बगीचे में ट्रेम्पोलीन पर खेल रहे बच्चे की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उसे गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती कराया गया है।

झूले और खेल का सामान पूरी तरह बर्बाद

हादसे में बगीचे में मौजूद झूले, ट्रेम्पोलीन और बच्चों का अन्य खेल सामग्री पूरी तरह नष्ट हो गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है कि इस भीषण हादसे में और ज्यादा जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

पुलिस कर रही जांच

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिले हैं कि कार चालक से नियंत्रण हटने की वजह से हादसा हुआ।

Location :