Divya Dutta: क्यों शादी नहीं करना चाहती है दिव्या दत्ता? जानिए वजह

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दिव्या दत्ता क्यों रहना चाहती हैं सिंगल? जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 11 June 2025, 6:53 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बॉलीवुड की जानी-मानी और प्रतिभाशाली अदाकारा दिव्या दत्ता ने अपने दमदार अभिनय से इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल किया है। 'छावा', 'मंटो', 'वीर-जारा' और 'उमराव जान' जैसी फिल्मों में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाली दिव्या दत्ता न सिर्फ अपने किरदारों के लिए सराही जाती हैं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं। 47 साल की उम्र में भी उन्होंने अब तक शादी नहीं की है और इस पर उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलकर बात की।

शादी को लेकर दिव्या दत्ता नजरिया

दिव्या दत्ता ने बताया कि शादी को लेकर उनका नजरिया क्या है और क्यों उन्होंने अब तक जीवनसाथी का चुनाव नहीं किया। अभिनेत्री ने कहा अगर आपको एक अच्छा पार्टनर मिल जाए तो शादी करना एक सुंदर विचार है। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो भी जिंदगी रुकती नहीं है। वह आगे बढ़ती रहती है,और हमें खुद को बेहतर बनाते रहना चाहिए। ऐसी शादी में फंसना सही नहीं, जिसमें न संतुलन हो और न समझदारी।

अपने रिश्तों को लेकर बेबाकी से बात करते हुए दिव्या ने कहा बहुत से मर्द मेरी तरफ आकर्षित होते हैं और मैं इस अटेंशन को एन्जॉय करती हूं। लेकिन किसी रिश्ते की नींव जुड़ाव पर टिकी होती है। जब तक आप एक-दूसरे के लिए गहराई से कुछ महसूस नहीं करते, तब तक उस रिश्ते का कोई मतलब नहीं है।

Divya Dutta

दिव्या दत्ता (सोर्स-इंटरनेट)

इस बात की चाह रखती है दिव्या

दिव्या ने यह भी स्वीकार किया कि भले ही वह शादी नहीं करना चाहतीं, लेकिन एक अच्छे साथी की चाह अब भी उनके दिल में है। उन्होंने कहा अगर ऐसा कोई शख्स मिलता है जो सच में मेरा हाथ थाम सके, तो अच्छा लगेगा। वरना मेरे जीवन में दोस्तों की कोई कमी नहीं है और मैं उनके लिए हमेशा उपलब्ध हूं। मुझे किसी रिश्ते में खुद को खोने का डर नहीं है लेकिन मैं ऐसा रिश्ता चाहती हूं जो मुझे और मजबूत बनाए।

इंटरव्यू में दिव्या ने एक मजेदार किस्सा भी साझा किया। उन्होंने बताया कि उनके एक बेस्ट फ्रेंड ने उन्हें एक कोट भेजा जिसमें लिखा था तुम सिंगल क्यों हो? तुम खूबसूरत हो, आकर्षक हो और केयरिंग भी।" इसके जवाब में दिव्या ने मुस्कराते हुए कहा शायद मैं ओवर क्वालिफाइड हूं। उन्होंने आगे कहा कभी मैं अपना दिल हाथ में लेकर घूमती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब मैं जानती हूं कि खुद में पूर्ण होना ही असली संतोष है।

हाल ही इस फिल्म में नजर आई : दिव्या दत्ता

वर्क फ्रंट की बात करें तो दिव्या दत्ता हाल ही में फिल्म ‘छावा’ में नजर आई थीं। अपने दमदार अभिनय और गहन सोच के कारण वह आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाए हुए हैं। उन्होंने साबित कर दिया है कि एक महिला बिना शादी के भी खुश, आत्मनिर्भर और संतुष्ट जीवन जी सकती है।

Location : 

Published :