

टीवी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में स्वरा भास्कर और फहाद अहमद के बीच मस्ती और नोंक-झोंक से भरपूर एक नया ड्रामा देखने को मिलेगा। 2 अगस्त से शो की शुरुआत होने वाली है, जिसमें सात रियल लाइफ कपल्स हिस्सा लेंगे।
स्वरा भास्कर और फहाद अहमद (सोर्स-गूगल)
New Delhi: रियल लाइफ कपल्स की मस्ती और नोंक-झोंक से भरा हुआ टीवी शो 'पति पत्नी और पंगा' जल्द ही 2 अगस्त से ऑन-एयर होने जा रहा है। इस शो का प्रोमो रिलीज हो चुका है, जो दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। शो के प्रोमोज को देखकर लोग बेहद उत्साहित हैं और इसके जल्दी शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। इस शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और उनके पॉलिटिशन पति फहाद अहमद भी पार्टिसिपेट कर रहे हैं। इस शो में दोनों के बीच की मस्ती और मजाक दिखाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है, और इसके प्रोमोज में ही दोनों की मजेदार नोंक-झोंक दर्शकों को हंसी में डाल रही है।
'पति पत्नी और पंगा' शो में सात रियल लाइफ कपल्स हिस्सा लेने वाले हैं। इन कपल्स को कई तरह के टास्क दिए जाएंगे, जिन्हें पूरा करके यह दिखाना होगा कि उनकी बॉन्डिंग कैसी है। इस शो में हर कपल एक-दूसरे से जुड़े कुछ दिलचस्प खुलासे भी करेंगे, जो दर्शकों के लिए मनोरंजन से भरपूर होंगे।
स्वरा और फहाद की मजेदार नोंक-झोंक
शो के एक प्रोमो में स्वरा भास्कर और फहाद अहमद की एंट्री होती है। स्वरा ढोल बजाते हुए शो में एंट्री करती हैं, और उनके बाद फहाद आते हैं। फहाद के आते ही वह अपनी पत्नी स्वरा से जुड़ी एक मजेदार शिकायत करते हैं। फहाद कहते हैं, "ये औरत को ढोल से इतना प्रेम है कि हमारी शादी में सरकारी ऑफिस में इसने ढोल बजवा दिया था, जिसके बाद उस बेचारे का ट्रांसफर हो गया था।" इस पर स्वरा तुरंत जवाब देती हैं, "मतलब ऐसे फट रहे हैं ये शिकायतें लेकर।" फहाद फिर कहते हैं, "आप बस मुझे चुप मत रहने दीजिएगा।" इसके बाद स्वरा फहाद का मुंह बंद करते हुए कहती हैं, "मैं सोच रही हूं मैंने गलती कर दी।" यह मजेदार नोंक-झोंक देखकर शो में सभी लोग हंसी से लोटपोट हो जाते हैं।
इसके अलावा, शो में अविका गौर और मिलिंद चांदवानी भी नजर आएंगे। अविका गौर अपने पति मिलिंद से कहते हुए दिखाई देती हैं, "इस आदमी ने मुझे छह महीने के लिए फ्रेंडजोन कर दिया था।" वह यह भी कहती हैं, "मुझे तो लाइफ में ड्रामा चाहिए।"
शो में कौन-कौन से कपल्स हैं?
इस शो में कई बॉलीवुड और टीवी सितारे अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इसमें रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला, स्वरा भास्कर और फहाद अहमद, हिना खान और रॉकी जायसवाल, अविका गौर और मिलिंद चांदवानी, गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी, सुदेश लहरी और बिल्लो और बबीता फोगाट और पवन कुमार जैसी जोड़ी शामिल हैं। इन सभी कपल्स के बीच के मजेदार और ड्रामा से भरपूर टास्क दर्शकों को देखने को मिलेंगे।