Upcoming TV Show: ‘पति पत्नी और पंगा’ शो में दिखेगी रियल लाइफ कपल्स की मस्ती, प्रोमो ने बढ़ाया फैंस का क्रेज
टीवी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में स्वरा भास्कर और फहाद अहमद के बीच मस्ती और नोंक-झोंक से भरपूर एक नया ड्रामा देखने को मिलेगा। 2 अगस्त से शो की शुरुआत होने वाली है, जिसमें सात रियल लाइफ कपल्स हिस्सा लेंगे।