TV serial: फिर लौट आया टीवी का आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’, जानें कहां और कब देखें पहला एपिसोड

टीवी की दुनिया का सबसे पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर वापसी कर रहा है। जानें ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ कब और कहां देख सकते हैं, और कौन-कौन सी नई स्टारकास्ट शो में नजर आने वाली है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 29 July 2025, 2:04 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय टेलीविजन का आइकॉनिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक बार फिर से दर्शकों के सामने नए रंग-रूप में लौट आया है। बालाजी टेलीफिल्म्स की निर्माता एकता कपूर इस शो का सीक्वल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ लेकर आई हैं, जिसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।

शो की अनाउंसमेंट के साथ ही सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा तेज हो गई थी और अब आखिरकार वह घड़ी आ गई है जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था। आज रात से यह सीरियल स्टार प्लस पर शुरू हो रहा है।

कब और कहां देखें?

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' का पहला एपिसोड आज रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर टेलिकास्ट किया जाएगा। अगर आप टीवी पर नहीं देख पा रहे हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं शो को आप JioCinema और JioTV जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी ऑनलाइन देख सकते हैं। इससे फैंस अपने पसंदीदा किरदारों को कभी भी, कहीं भी देख सकेंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

कौन-कौन लौट रहे हैं इस शो में?

सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि इस शो के साथ स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी के किरदार में नजर आएंगी। उनके साथ शो में पुराने कलाकारों की झलक भी देखने को मिलेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

शो में नजर आने वाले पुराने और लोकप्रिय चेहरे हैं

स्मृति ईरानी

हितेन तेजवानी

गौरी प्रधान

शक्ति आनंद

अमर उपाध्याय

ऋतु चौधरी

कमालिका गुहा ठाकुरता

नई स्टारकास्ट भी होगी शो में शामिल

इस बार शो में नई पीढ़ी के कलाकारों को भी शामिल किया गया है, जिससे कहानी को एक नया मोड़ मिलेगा। ये नए चेहरे दर्शकों के लिए शो को और भी रोचक बनाने वाले हैं:

अमन गांधी

रोहित सुचांती

तनिषा मेहता

अंकित भाटिया

प्राची सिंह

बरखा बिष्ठ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

प्रोमो ने मचाया तहलका

कुछ समय पहले एकता कपूर ने शो का पहला प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद से ही फैन्स के बीच एक्साइटमेंट चरम पर पहुंच गया। प्रोमो में पुराने किरदारों की झलक और नई कहानी का संकेत मिलते ही दर्शक इस शो की वापसी को लेकर बेहद उत्साहित हो गए।

Location : 

Published :