

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जहां अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, वहीं उनका फैशन सेंस भी कमाल का माना जाता है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
आलिया भट्ट (सोर्स-इंटरनेट)
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जहां अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, वहीं उनका फैशन सेंस भी कमाल का माना जाता है। अवॉर्ड शो हो या कोई इंटरनेशनल इवेंट, आलिया हमेशा अपने अनोखे और एलिगेंट लुक से सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में आलिया अपनी करीबी दोस्त तान्या साहा गुप्ता की शादी में शामिल होने स्पेन गई थीं और इस शादी के फंक्शन के दौरान उनका स्टाइलिश अवतार सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
फ्यूजन लुक में दिखीं आलिया
स्पेन में हुए इस शादी समारोह में आलिया भट्ट का इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन लुक खूब पसंद किया जा रहा है। वायरल हो रही एक तस्वीर में आलिया ने व्हाइट टॉप के ऊपर मैचिंग ब्लेजर पहना हुआ है और इसे क्रीम कलर की प्लीटेड स्कर्ट के साथ पेयर किया है। इस सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक में आलिया काफी ग्रेसफुल लग रही हैं। इसके अलावा एक और फोटो में उनका बोहो लुक फैंस का दिल जीत रहा है। ब्लू बोहो ड्रेस में आलिया का ये कूल और चिल्ड लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया था जलवा
स्पेन से पहले आलिया भट्ट ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी अपने स्टनिंग लुक के लिए खूब तारीफें बटोरी थीं। पहली बार कान्स के रेड कार्पेट पर उतरीं आलिया ने पारंपरिक साड़ी और स्टाइलिश गाउन दोनों में ही अपनी खूबसूरती दिखाई। खास बात यह रही कि आलिया ने अपने भारतीय परिधान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर गर्व के साथ पेश किया। उनकी साड़ी और गाउन लुक की तस्वीरें अभी भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। फैंस अब अगले साल कान्स फेस्टिवल में आलिया की वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
प्रोफेशनल फ्रंट पर भी एक्टिव हैं आलिया
फैशन और ग्लैमर की दुनिया पर राज करने के साथ-साथ आलिया अपने करियर फ्रंट पर भी लगातार एक्टिव हैं। इस साल वह एक बड़े प्रोजेक्ट 'अल्फा' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म एक एक्शन-ड्रामा है जिसमें आलिया पहली बार जासूस की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में आलिया के जबरदस्त एक्शन सीन भी होंगे। 'अल्फा' के जरिए आलिया एक बार फिर साबित करने जा रही हैं कि वह रोमांटिक या इमोशनल रोल तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि एक्शन में भी अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं।
फैंस कर रहे तारीफ
कान्स फिल्म फेस्टिवल हो या स्पेन में डेस्टिनेशन वेडिंग, आलिया भट्ट हर जगह अपने अनोखे अंदाज से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। फैंस उनके हर नए लुक पर कमेंट कर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। स्टाइल, एलिगेंस और कॉन्फिडेंस के साथ आलिया ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह ग्लैमर और टैलेंट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं।