

हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी ने पहली बार अपनी निजी ज़िंदगी के दर्द को सबके सामने रखा है। एक्टिंग क्लास के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे शोहरत के बीच भी वो अकेली महसूस करती हैं। उनके इमोशनल खुलासे ने लाखों फैंस का दिल छू लिया है।
सपना चौधरी
Haryana: हरियाणवी डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी को आज किसी पहचान की ज़रूरत नहीं है। लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी सपना सिर्फ हरियाणा में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में एक जाना-पहचाना नाम हैं। लेकिन उनके चमकते करियर के पीछे की ज़िंदगी कितनी अकेली और संघर्षों से भरी रही है, इसका खुलासा उन्होंने पहली बार किया है।
सपना ने किया खुलासा
हाल ही में सपना चौधरी ने ‘द एक्टर्स ट्रूथ’ नामक एक एक्टिंग क्लास जॉइन की थी। इस कोर्स के बाद उन्होंने जो अनुभव साझा किया, वो न केवल इमोशनल था बल्कि लाखों लोगों के दिल को छू गया। अपने गुरुओं और साथियों को संबोधित करते हुए सपना ने कहा, "मैं इस क्लास से सिर्फ एक्टिंग नहीं, जीने की नई परिभाषा सीखकर जा रही हूं। मैं टूट चुकी थी, खुद को खो चुकी थी, लेकिन अब मैं फिर से जीना सीख गई हूं।"
आसान नहीं था सपना चौधरी का संघर्ष
सपना चौधरी की जिंदगी शुरू से ही संघर्षों से भरी रही है। पिता का साया बचपन में ही उठ गया था और मां को अकेले देखकर सपना ने कम उम्र में ही घर की जिम्मेदारियों संभाल लीं। स्टेज परफॉर्मेंस कर-करके उन्होंने परिवार का पेट पाला और नाम कमाया।
खुश नहीं है सपना चौधरी
हालांकि, निजी ज़िंदगी में वो कभी भी पूरी तरह खुश नहीं रहीं। जब उन्होंने अपने पति वीर से गुपचुप शादी की, तब भी किसी को भनक तक नहीं लगी। हमेशा लाइमलाइट में रहने वाली सपना ने अपनी ज़िंदगी की सबसे बड़ी खुशखबरी भी सबसे छुपाकर रखी।
रामजस हत्याकांड में आया चौंकाने वाला फैसला, पत्नी और प्रेमी को मिली ऐसी सजा; जिसे सुनकर सब रह गए दंग
अकेलेपन से टूटी सपना
एक्टिंग क्लास में सपना ने कहा, “मेरा कभी कोई सच्चा दोस्त नहीं रहा। लोगों को लगता है कि मेरे पास बहुत लोग हैं, लेकिन सबसे ज़्यादा अकेला वही इंसान होता है, जिसके आसपास सबसे ज़्यादा भीड़ होती है।” उन्होंने कहा कि शोहरत के बावजूद वो अंदर से खाली महसूस करती थीं। चारों ओर से प्रेशर, डिमांड्स और फेक रिश्तों ने उन्हें तोड़कर रख दिया था।
'मैं भी गुलाब जैसी हूं'
सपना ने कहा कि इस क्लास के दौरान उन्हें खुद की अहमियत का अहसास हुआ। “मैं यहां ये बताने आई थी कि मेरे अंदर एक और लड़की है, जो नॉर्मल है, गुलाब जैसी है। उसे भी प्यार चाहिए, उसे भी रिश्तों में सुकून चाहिए।” उन्होंने कहा कि उन्हें वो लोग नहीं चाहिए जो सिर्फ उनसे कुछ चाहते हैं, उन्हें वो लोग चाहिए जो उन्हें समझें और अपनाएं।
'स्टेज से उतरते ही मैं सपना हूं'
अपने इमोशनल मैसेज में सपना ने कहा, “हां, मैं एक आर्टिस्ट हूं लेकिन स्टेज से उतरते ही मैं भी एक इंसान हूं। मुझे भी प्यार की ज़रूरत है, मुझे भी अपनापन चाहिए। आप लोगों ने मुझे फिर से जीना सिखा दिया।”